Shoaib Ibrahim's Sister Saba Bought Her First land: शोएब इंब्राहिम और दीपिका कक्कड़ कुछ वक्त पहले ही नए नए माता पिता बने हैं. इब्राहिम परिवार में खुशियों का तांता लग गया है. अब नई खबर है कि शोएब की बहन सबा इब्राहिम ने भी अपना आशियाना बनाने के लिए एक जमीन खरीदी है. 


जमीन खरीदा कोई छोटी बात नहीं है, ऐसे में इब्राहिम परिवार की जान सबा ने अपने पति संग मिलकर अपने होमटाउन में एक जमीन खरीदने का प्लान किया. उनकी ये प्लानिंग सक्सेसफुल रही और अब उन्हें अपने फैंस के साथ इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ साझा किया. यूट्यूब पर सबा ने इस जानकारी से जुड़ा हुआ वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपने पति के साथ नजर आईं.


कपल इस दौरान अपनी जमीन का मुआयना करते दिखे. वहीं वह अपने रिश्तेदारों के घर मिठाई भी बांटते नजर आए. इस बीच सबा के फैमिली मेंबर्स ने इस खबर पर कमाल के रिएक्शन दिए. उनके कई रिश्तेदार तो खुशी से फूले नहीं समाते दिखे.


यहां देखें वीडियो:-



सबा इब्राहिम के गोल्स


सबा ने इस वीडियो में ये भी बताया कि उनका एक सपना पूरा हो गया है. वहीं उन्होंने फैंस ये भी इशारे में कहा कि अभी कुछ और गोल्स भी पूरे होने बाकी हैं. लेकिन जमीन लेना उनके गोल्स में से एक था, जो पूरा हुआ.


बता दें, हाल ही में शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ भी खबरों में बने हुए हैं. उन्होंने अपने बच्चे का नाम रिवील किया. इस दौरान खबर सामने आई कि शोएब और दीपिका ने अपने बेबी का नाम रूहान इब्राहिम रखा है. सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद लोगों ने दीपिका को ट्रोल करना शुरू कर दिया. दीपिका कक्कड़ के लिए कहा जाने लगा कि उन्होंने अपने बच्चे का मुस्लिम नाम क्यों रखा. 


ये भी पढ़ें: फ्रांस में पीएम मोदी के डिनर पर बजा AR Rahman का गाना 'जय हो', चुटकियां बजाकर झूमे इमैनुएल मैक्रों, देखिए वायरल वीडियो