Swapnil Joshi Personal Life: टीवी के ‘श्रीकृष्ण’ ने रचाई थी दो शादियां, सीरियल ने बनाया था स्टार, जानिए अब कहां गायब है
‘कृष्णा’ सीरियल ‘रामायण’ बनाने वाले रामानंद सागर ने बनाया था. जिसे दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिला था. इसमें एक्टर स्वप्निल जोशी ने कृष्ण का रोल निभाया था. जिन्हें देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो जाते थे.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वक्त स्वप्निश सिर्फ 16 साल के थे. इस सीरियल से वो रातोंरात स्टार बन गए थे. जिन्होंने आगे जाकर और भी कई सारे हिट टीवी शोज में भी काम किया था.
अब स्वप्निल जोशी 45 साल के हो चुके हैं और लगातार अपनी एक्टिंग से लोगों को दिल जीत रहे हैं. वहीं बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो भी काफी दिलचस्प रही है.
दरअसल एक्टर ने दो शादियां की है. उनकी पहली शादी शादी साल 2005 में अपर्णा की एक लड़की से हुई थी. जो डेंटिस्ट थी. लेकिन शादी के कुछ साल बाद दोनों के बीच मनमुटाव होने लगा और कपल ने साल 2009 में तलाक ले लिया था.
इसके बाद स्वप्निल की लाइफ में लीना आरध्ये की एंट्री हुई और दोनों ने साल 2011 में ब्याह रचा लिया. ये कपल अपनी लाइफ में काफी खुश हैं और दो बच्चे राघव जोशी और एक बेटी मायरा जोशी के पेरेंट्स हैं.
बता दें कि स्वप्निल जोशी ना सिर्फ हिंदी बल्कि मराठी सिनेमा का भी जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने मराठी में कई फिल्में की हैं. वहीं एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया और ओटीटी की दुनिया में भी काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 12 लाख लोग फॉलो करते हैं.