Bigg Boss 16: फेमस रैपर एमसी स्टैन (MC Stan) पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के सबसे फेमस कंटेस्टेंट हैं. वह भले ही घर जाने की रट लगाए रहते हैं, लेकिन उनके कई डायलॉग्स बाहर ट्रेंड कर रहे होते हैं. चाहे अर्चना गौतम और शालीन भनोट संग उनकी लड़ाई ने खूब लाइमलाइट बटोरी और बिग बॉस की टीआरपी को ऊपर उठा दिया. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से एमसी स्टैन घर जाने की रट लगाए हुए थे, लेकिन अब सलमान खान ने उन्हें शो में रुकने की वजह दे दी.


स्टैन को रोकने के लिए सलमान ने उठाया ये कदम


दरअसल, शुक्रवार का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने एमसी स्टैन का मनोबल बढ़ाया और उन्हें बहुत समझाया. एमसी स्टैन ने कहा कि, उनका शो में मन नहीं लग रहा है. उन्हें अपने म्यूजिक और फैमिली की याद आ रही है. फिर सल्लू मियां ने कहा कि, वह एमसी स्टैन के लिए बाहर जाने का दरवाजा खोल देंगे, लेकिन उनके फैंस उनके बारे में क्या कहेंगे. बाहर उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है, उनके डायलॉग्स छाए हुए हैं. अगर वह जाएंगे तो लोग अपने हीरो पर सवाल उठाएंगे और उन्हें क्विटर कहेंगे.


गर्लफ्रेंड ‘बूबा’ का सामान देख खुशी से झूमे स्टैन


फिर सलमान खान ने बाकी घरवालों से पूछा कि, कौन-कौन चाहता है कि एमसी स्टैन घर में रुके. शिव, निमृत, प्रियंका, टीना समेत कई लोगों ने उन्हें रोकने के लिए हाथ उठाया और सिंगर को मनाने की कोशिश की. वह फिर भी नहीं मानते हैं. बाद में सलमान खान एमसी स्टैन के लिए एक गिफ्ट मंगवाते हैं, जो स्टोर रूम में रखा होता है. गिफ्ट में एमसी स्टैन की गर्लफ्रेंड ‘बूबा’ के कपड़े और एक फैमिली फोटो फ्रेम होता है, जिसे देख स्टैन खुशी से झूम उठते हैं. सलमान उनसे पूछते हैं कि, क्या उनकी गर्लफ्रेंड भी रैपर है? जवाब में स्टैन कहते हैं कि, उनकी गर्लफ्रेंड नॉर्मल फैमिली से ताल्लुक रखती है. वह बुर्का पहनती है.


खैर, सलमान खान एमसी स्टैन को शो में रोकने में सफल रहे. स्टैन ने कहा कि, वह अब शो में रुकना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें- ट्रोल्स पर ‘थूकने’ के बाद अब Shraddha Arya का फिर फूटा गुस्सा, मोटे लोगों को दी ये सलाह