Urfi Javed Bicycle Chain Dress: उर्फी जावेद ये एक ऐसा नाम है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही चर्चा में रहता है. एक बार फिर उर्फी ने अपने सिजलिंग और उट-पटांग फैशन सेंस से लोगों के होश उड़ा दिए हैं. हाल में बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद ने साइकिल की चेन से ड्रेस (Urfi Javed Bycycle Outfit) बनाकर लाइमलाइट बटोर ली हैं.
साइकिल की चेनअपने अजीब-गरीब फैशन से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम (Urfi Javed Instagram) पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इसमें उर्फी गली में साइकिलिंग करने निकली हैं लेकिन अचानक उनकी साइकिल की चेन उतर जाती है. इसे देख एक्ट्रेस बिल्कुल परेशान नहीं होती और अपना क्रेजी दिमाग चलाकर उससे भी ड्रेस बना देती हैं. उर्फी ने अब अपने शरीर पर साइकिल की चेन से बनी ड्रेस लपेटी है. इसे वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स का दिमाग चकरा गया है.
वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन दिया- "साइकिल की चेन!! मैंने भी इस आउटफिट के बारे में नहीं सोचा था. ये मेरा आइडिया नहीं था, एक दोस्त ने मजाक में कहा कि इसने तो साइकिल की चेन की ड्रेस बना दी. मैंने सोचा अभी तक तो ऐसा नहीं किया लेकिन मैं कर सकती हूं"
यूजर्स ने पूछा चेन चुराई मेरी किसने ओ सनम..?
साइकिल की चेन से बनी अपनी नई ड्रेस को पहन उर्फी बहुत इतरा रही हैं लेकिन यूजर्स ने एक्ट्रेस की क्लास लगा दी है. कॉमेंट बॉक्स में यूजर्स उर्फी को जमकर ट्रोल (Urfi Javed Troll) कर रहे हैं. एक यूजर ने पूछा- क्याा वह सड़क पर पड़े कचरे से भी ड्रेस बनाकर पहन लेंगी. वहीं अधिकतर लोग मजेदार अंदाज में उर्फी पर अपनी साइकिल की चेन चुराने के इल्जाम लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- चेन चुराई मेरी किसने ओ सनम..? एक यूजर ने लिखा, "साइकिल की चेन छिपाकर रखनी पड़ेगी वरना उर्फी चुरा लेगी. "
यह भी पढ़ें- ट्रोल्स पर ‘थूकने’ के बाद अब Shraddha Arya का फिर फूटा गुस्सा, मोटे लोगों को दी ये सलाह