Bigg Boss 15: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर ने इस सीजन में अखाड़े का रूप ले लिया है. शो के हालिया एपिसोड में टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई ने हर किसी को हैरान कर दिया है. बता दें कि करण को टास्क में इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने पहले प्रतीक का गला दबाया और फिर उन्हें उठाकर जमीन पर पटक दिया. इसे देखकर यूजर्स सोशल मीडिया पर उन्हें शो से बाहर करने की मांग भी कर रहे हैं. वहीं अब इस मुहिम में  प्रतीक की बहन प्रेरणा सहजपाल भी जुड़ गई हैं. उन्होंने करण का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.


प्रेरणा ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जोकि रिएलिटी शो रोडीज के सेट का है. वीडियो में करण शो में आए एक कंटेस्टेंट को खींचकर थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसे शेयर करते हुए प्रेरणा ने लिखा कि, 'एक मेंटर के तौर पर उदाहरण सेट कर रहे हैं? किसी के भी खिलाफ की गई शारीरिक हिंसा गलत है फिर चाहे वो कोई भी हो. कल रात मैं सो नहीं पाई. मैं यही सोच रही थी कि अगर मेरे भाई को लग जाती तो. मैं मानती हूं कि चैनल इस मामले पर कार्रवाई करेगा.'



सोशल मीडिया पर वायरल हुआ करण का वीडियो


बता दें कि बिग बॉस 15 शुरुआत से ही विवादों में घिरा हुआ है. शो के हर एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट किसी ना किसी बात को लेकर एक-दूसरे के साथ हिंसक होते हुए दिखाई दिए हैं. वहीं करण की बात करें तो वो भी शुरू से ही शो में एक एंग्री यंग मैन की तरह खेल रहे हैं. इससे पहले भी उन्हें शो में निशांत भट्ट के साथ लड़ाई करते हुए देखा गया था और प्रतीक के साथ हुई उनकी लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode: बबीता जी के सामने मेहता साहब ने लगा दी जेठालाल की वाट, ऐसा डांटा कि खड़ी हो गई खाट!


Akshay Kumar ने पूरा किया रामसेतु का ऊटी शेड्यूल, पोस्ट के जरिए फैन्स से कही ये खास बात