KBC 13: सोनी टीवी के फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (KBC 13) इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. शो में हर हफ्ते कई सेलेब्रिटिज बिग बी के सामने हॉट सीट पर आकर गेम खेलते हैं. इस शुक्रवार यानी 22 अक्टूबर के एपिसोड में सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) और शान (Shan) ने शो में हिस्सा लिया. एपिसोड में दोनों ने ही दर्शकों को बेहतरीन गाने गाकर सुनाए और ढेर सारी धन राशि भी जीती. वहीं सोनू निगम और शान ने बिग बी के साथ अपनी लाइफ के कई अनसुने किस्सें भी शेयर किए.

सोनू और शान शेयर किए अपनी लाइफ के किस्सें

इस शो की शुरुआत सोनू और शान के बेहतरीन गानों से हुई थी. दोनों की सुरीली आवाज से मोहित हुए बिग बी भी उनसे गानों की फरमाईशें करते हुए नजर आए. वहीं खेल के दौरान अमिताभ बच्चन ने सोनू और शान की जिंदगी से जुड़े कई सवाल उनसे पूछे. उनके सावालों का जवाब देते हुए शान बताया कि उनकी तीन पुश्तें संगीत से जुड़ी हैं. वो कभी भी सिंगर नहीं बनना चाहते थे. वो कोई नौकरी करना चाहते थे. इसके साथ ही सोनू निगम ने अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया कि वो जब 4 साल के थे तभी से गाना गा रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड में पहला गाना ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाया था.

बिग बी ने गाया अपना फेमस गाना

सोनू निगम और शान के साथ ये एपिसोड दिलचस्प तब बना, जब सुरों की महफिल सजीं. शो में कुछ सवालों के जवाब देने के बाद शान और सोनू ने अमिताभ बच्चन से अंताक्षरी खेलने की गुजारिश की. दोनों की बात मानते हुए बिग बी ने अंताक्षरी के बीच अपना गाना ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ गाकर शो में चार चांद लगा दिए. बता दें कि सोनू और शान ने शो में 13 सवालों के सही जवाब देते हुए 25 लाख रुपये की रकम जीती. दोनों ये धनराशि संत बाबा मुनि साहब वृद्ध आश्रम में डोनेट करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-

Malaika Arora और Arjun Kapoor पहुंचे सैलून, फेवरेट ब्लैक में दिखे अर्जुन तो महरुन प्लाजो पर हाफ जैकेट पहन खूब जचीं मलाइका

Diljit Dosanjh ने खोला अपनी सेहत का राज, सोशल मीडिया पर शेयर की ये होममेड हेल्थ ड्रिंक्स