Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Update: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में अगर दोस्ती की बात होती है तो जेठालाल (Jethalal) और उनके फायर ब्रिगेड यानि मेहता साहब (Mehta Sahib) का नाम सबसे ऊपर आता है. इतिहास गवाह है कि जब जब जेठालाल पर कोई संकट आया है तब तब मेहता साहब उनके सामने ढाल की तरह खड़े हो गए हैं और उन्हें मुसीबत से बाहर निकाल लिया है. लेकिन इस बार मेहता साहब का मिजाज कुछ उखड़ा उखड़ा सा है. क्योंकि उन्होंने पहली बार लगा दी है जेठालाल की ही क्लास. वो भी बबीता जी (Babita Ji) के सामने. अब इस बात पर जेठालाल हो गए हैं मेहता साहब से नाराज. 


किस बात से उखड़े मेहता साहब
दरअसल, हुआ ये है कि हर बार जेठालाल की प्रॉब्लम सुलझाने वाले मेहता साहब इस बार खुद ही मुसीबत में हैं. उनसे उनके बॉस की बीवी का बर्थ सर्टिफिकेट गुम गया है जिससे उनका बॉस उन पर काफी गुस्सा हो रहा है. यही कारण है कि मेहता साहब काफी परेशान हैं इसी बीच जेठालाल कोई बैंक का लेटर पढ़वाने के लिए उनके पास आते हैं लेकिन वो उनसे ठीक से बात नहीं करते. घर से बाहर जाने के बाद एक बार फिर जेठालाल मेहता साहब को लेटर की याद दिलाते हैं लेकिन इस बार उनका गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाता है. और बबीता जी के सामने ही जेठालाल को खरी खोट सुना देते है जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है. 



मेहता साहब से नाराज हुए जेठालाल
यूं तो जेठालाल को मेहता साहब की किसी बात का बुरा नहीं लगता लेकिन इस बार जेठालाल को बेहद दुख पहुंचा है वो इसलिए क्योंकि मेहता साहब ने उन्हें बबीता जी के सामने डांट दिया. अब बबीता जी को लेकर जेठालाल के मन में क्या भावनाएं हैं ये तो किसी से छिपी नहीं. खैर आगे क्या ये देखने में दर्शकों को खूब मजा आने वाला है.   


ये भी पढ़ेः KBC 13: Taapsee Pannu के जबरा फैन हैं 1 करोड़ जीतने वाले Sahil Ahirwar, उनके साथ छोले भटूरे खाने का है इंतज़ार