Pavitra Punia on Mental Health: बिग बॉस 14 की कंस्टेंट रहीं पवित्रा पुनिया अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में हैं. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस के पिता की डेथ हो गई थी. इसके अलावा एक्ट्रेस का एजाज खान संग ब्रेकअप हुआ है. अब पवित्रा ने एक पॉडकास्ट में अपने डिप्रेशन संग स्ट्रगल के बारे में बात की. 


पिता की डेथ के बाद टूट गई थीं पवित्रा


पवित्रा ने कहा, 'मैंने अपने पिता को खो दिया. मैं अपने बेडरूम में एक कोने में अपने बेड पर ही बैठी रहती थी. मैं लगातार उसी जगह बैठी रहती थी, जिसकी वजह से मेरे बेड में एक गड्ढा तक हो गया. मैं बस ऐसे ही बैठी रहती थी. कोई सपोर्ट नहीं, कुछ नहीं. कोई मेंटल सपोर्ट नहीं और उसी वक्त में ब्रेकअप से भी गुजर रही थी. उसी वक्त एक खूबसूरत चीज के जाने और दूसरी तरफ पापा को खोने दर्द.'


पवित्रा ने छोड़ दिया था खाना-पीना


आगे एक्ट्रेस ने बताया, 'कुछ खाती नहीं थी, सिर्फ सोती थी. पता नहीं था कि क्या करूं, अब आगे क्या होगा? सच कहूं तो मैं डिप्रेशन के पीक पर खड़ी थी.' पवित्रा ने बताया कि जब भी उनके पापा के जाने का ख्याल उनके मन में आता था तो वो रो पड़ती थीं. वो अंदर से पूरी तरह टूट गई थीं. पवित्रा ने ये भी कहा कि वो सुसाइडल थॉट्स से भी जूझ रही थीं. हालांकि, उनके डॉग के लिए जिम्मेदारी ने उन्हें ऐसा करना से रोका.


पवित्रा की लव लाइफ की बात करें तो बिग बॉस 14 में पवित्रा और एजाज की मुलाकात हुई थी. शो में दोनों के बीच में जबरदस्त झगड़े देखने को मिलते थे, लेकन धीरे-धीरे ये झगड़े कब प्यार में बदल गए उन्हें खुद पता नहीं चला. शो से निकलने के बाद दोनों ने लंबे समय तक डेट किया. दोनों को साथ में इवेंट में स्पॉट किया जाता था. हालांकि, कुछ समय पहले ही उनका ब्रेकअप हो गया. पवित्रा और एजाज के ब्रेकअप से फैंस काफी दुखी थे.


वर्क फ्रंट पर पवित्रा को शो इश्क की दास्तान- नागमणी, बालवीर रिटर्नस, लव यू जिंदगी, डायन, नागिन, ये हैं मोहब्बतें जैसे शोज के लिए जाना जाता है. फिक्शनल ड्रामा के अलावा वो स्पिल्ट्सविला का भी हिस्सा रही हैं.


 


ये भी पढ़ें- आज हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, लेकिन पहली फिल्म की फीस थी इतनी कम कि सुनेंगे तो हो जाएंगे हैरान