Samarth Jurel Reaction : टीवी एक्टर समर्थ जुरैल को बिग बॉस 17 में काफी पसंद किया गया है. शो में समर्थ अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस ईशा मालवीय के लिए गए थे. बिग बॉस के घर में ईशा और समर्थ के बीच रोमांस के साथ ही कई बार झगड़े भी देखने को मिले थे. शो खत्म होने के बाद समर्थ खूब चर्चा बटोर रहे हैं. वैलेंटाइन डे मौके पर समर्थ ने एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसके बाद खबरें आई थीं कि समर्थ और ईशा का ब्रेकअप हो गया है. वहीं, अब इन खबरों पर एक्टर ने रिएक्ट किया है.
समर्थ ने बताई ईशा संग अपने ब्रेकअप की सच्चाईसमर्थ जुरैल ने वैलेंटाइन डे पर अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि- कुछ लोग काम नें इतना बिजी हो गए हैं सबसे मिलने का , पोस्ट करने का वक्त है पर अपनो से नहीं.. खैर छोड़े. हालांकि, इस पोस्ट में समर्थ ने ईशा का नाम नहीं लिया था. लेकिन इस पोस्ट के बाद अफवाहें उड़ने लगीं कि शायद ईशा और समर्थ का ब्रेकअप हो गया है.
वहीं, अब ईशा संग अपनी ब्रेकअप की खबरों पर समर्थ ने रिएक्ट किया है और इसकी सच्चाई बताई है. बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक समर्थ ने मीडिया को बताया है कि उनका और ईशा का ब्रेकअप नहीं हुआ है और वो दोनों अभी भी साथ है. इसके अलावा समर्थ ने एक्स पर एक ट्वीट कर अपनी ब्रेकअप की खबरों को फेक बताया है.