Samarth Jurel Reaction : टीवी एक्टर समर्थ जुरैल को बिग बॉस 17 में काफी पसंद किया गया है. शो में समर्थ अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस ईशा मालवीय के लिए गए थे. बिग बॉस के घर में ईशा और समर्थ के बीच रोमांस के साथ ही कई बार झगड़े भी देखने को मिले थे. शो खत्म होने के बाद समर्थ खूब चर्चा बटोर रहे हैं. वैलेंटाइन डे मौके पर समर्थ ने एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसके बाद खबरें आई थीं कि समर्थ और ईशा का ब्रेकअप हो गया है. वहीं, अब इन खबरों पर एक्टर ने रिएक्ट किया है. 


समर्थ ने बताई ईशा संग अपने ब्रेकअप की सच्चाई
समर्थ जुरैल ने वैलेंटाइन डे पर अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि- कुछ लोग काम नें इतना बिजी हो गए हैं सबसे मिलने का , पोस्ट करने का वक्त है पर अपनो से नहीं.. खैर छोड़े. हालांकि, इस पोस्ट में समर्थ ने ईशा का नाम नहीं लिया था. लेकिन इस पोस्ट के बाद अफवाहें उड़ने लगीं कि शायद ईशा और समर्थ का ब्रेकअप हो गया है. 


वहीं, अब ईशा संग अपनी ब्रेकअप की खबरों पर समर्थ ने रिएक्ट किया है और इसकी सच्चाई बताई है.  बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक समर्थ ने मीडिया को बताया है कि उनका और ईशा का ब्रेकअप नहीं हुआ है और वो दोनों अभी भी साथ है. इसके अलावा समर्थ ने एक्स पर एक ट्वीट कर अपनी ब्रेकअप की खबरों को फेक बताया है. 



उड़ारिया में नजर आए थे समर्थ जुरैल
बता दें कि, समर्थ जुरैल और ईशा मालवीय शो उड़ारिया में एक साथ नजर आए थे. इस शो में दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी. समर्थ से पहले ईशा मालवीय ने अभिषेक कुमार को डेट किया था. अभिषेक से ब्रेकअप होने के 6 महीने बाद ही एक्ट्रेस समर्थ संग रिलेशनशिप में आ गई थी. 

बिग बॉस 17 में समर्थ ने की थी वाइल्ड कार्ड एंट्री
बिग बॉस 17 में पहले ईशा मालवीय ने अभिषेक कुमार के साथ एंट्री ली थी. लेकिन कुछ हफ्तों बाद समर्थ जुरैल भी शो में वाइल्ड कार्ड पहुंचे थे. इस दौरान ईशा ने समर्थ को अपना बॉयफ्रेंड मानने से इनकार कर दिया था. हालांकि, घरवालों के समझाने पर ईशा ने कुछ देर बाद समर्थ संग अपने रिश्ते को कबूला था. शो में समर्थ और ईशा का झगड़ा अभिषेक कुमार से काफी देखने को मिला. फिलहाल शो से बाहर आने के बाद ईशा और समर्थ अलग-अलग ही स्पॉट किए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Abhishek Kumar ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' को किया रिजेक्ट! रोहित शेट्टी का शो ना करने की बताई ये वजह