Bharti Singh Video: भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया टीवी इंडस्ट्री के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों का खास अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है. भारती की तरह उनका बेटा गोला भी फैंस का फेवरेट बन गया है. भारती ने 3 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया था. भारती ने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है. लक्ष्य के साथ भारती सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. गोला की क्यूटनेस देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. भारती ने हाल ही में बेटे गोला के साथ एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. जो वायरल हो गया है.


भारती ने लक्ष्य के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में भारती गोला से बात करती नजर आ रही हैं. वहीं गोला अलग-अलग एक्सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में भारती समझने की कोशिश कर रही हैं उनका क्यूट सा बेटा कहना क्या चाहता है.


गोला की बात समझने की कोशिश की
वीडियो में गोला से भारती पूछती हैं- क्या बोल रहो हो बेटा, ना आप रो रहे हो, ना हंस रहे हो, चाहते क्या हो. गोला वीडियो में बहुत क्यूट लग रहे हैं. उन्होंने ऑरेंज कलर के कपड़े पहने हैं. भारती ये वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं और गोला कैमरे की तरफ देख रहे हैं.






फैंस हुए दीवाने
गोला की क्यूटनेस के फैंस दीवाने हो गए हैं. वह उनकी वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-क्यूट बेबी. वहीं दूसरे फैन ने लिखा-बेबी कितना बोलता है, नजर ना लग जाए.






भारती और हर्ष अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं. वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर फैंस को अपडेट देते रहते हैं. भारती और हर्ष का यूट्यूब चैनल भी है लाइफ ऑफ लिम्बाचिया जिसमें वह अपने डेली रुटीन के बारे में फैंस को बताते हैं और बेटे गोला की झलक भी दिखाते हैं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो भारती और हर्ष कई रियलिटी शो होस्ट कर चुके हैं. वह हुनरबाज को होस्ट कर चुके हैं. हाल ही वह स्टार प्लस के शो रविवार विद स्टार परिवार में नजर आए थे.


ये भी पढ़ें: ‘शगुन’ फेम सुरभि तिवारी ने सास पर ‘काला जादू’ कराने का लगाया आरोप, कहा- ‘विधायक बनने के लिए मैं उनका मोहरा थी’


Koffee With Karan में इस बार करीना कपूर करेंगी अपने को-स्टार आमिर खान की जमकर खिंचाई, प्रोमो में दिखी झलक