Saumya Tandon On Deepesh Bhan: टीवी शो ‘भाभी जी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) के मलखान उर्फ दीपेश भान (Deepesh Bhan) का 23 जुलाई 2022 को सुबह क्रिकेट खेलते हुए ब्रेन हेमरेज की वजह से निधन हो गया था. दीपेश के निधन से पूरी इंडस्ट्री स्तब्ध है. उनके को-स्टार्स को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि, 41 साल के दीपेश अब नहीं रहे. एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon), जो अनीता भाभी के रूप में 5 सालों तक शो में बनी रहीं, वह दीपेश के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती थीं.


सौम्या टंडन दीपेश के निधन से काफी हैरान हैं. हाल ही में, ‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में सौम्या ने बताया है कि, वह दीपेश के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती थीं और उनके निधन से वह काफी अपसेट हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं बता नहीं सकती कि मैं कितना दुखी हूं. वह जिंदादिल, फिट, एक्टिव और चुटकुलों से भरे हुए इंसान थे. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि, वह अब इस दुनिया में नहीं हैं. अपनी यंग वाइफ और 18 महीने के बच्चे को इस तरह टूटते हुए देखना वास्तव में दिल दहला देने वाला है.”


सौम्या टंडन ने ‘भाभी जी घर पर है’ में मलखान के साथ बिताए गए पलों को भी याद किया और बताया कि, प्रेग्नेंसी के वक्त दीपेश उनके लिए गाना गाया करते थे. सौम्या ने कहा, “वह मुझे बहुत प्रिय थे, वह मेरे लिए गाना गाते थे. मेरे फोन में अभी भी उनके वीडियो हैं. जब मैं प्रेग्नेंट थी, जब मैं शो से ब्रेक पर थी और जब मैंने हमेशा के लिए शो को छोड़ दिया था, तब-तब तब उन्होंने मेरे लिए गाने गाए. जब मैं शो छोड़ रही थी, तब उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े थे. डेढ़ महीने पहले ही मैंने उन्हें घर बुलाया था.”


यह भी पढ़ें


Deepesh Bhan Prayer Meet : मौत से एक दिन पहले 'मलखान' ने कही थी ये बात, को-एक्ट्रेस ने शेयर किया भावुक पोस्ट!


मीका सिंह की 'वोटी' आकांक्षा पुरी इस मॉडल को कर रही थीं डेट, विजय माल्या की 'किंगफिशर' से भी है खास कनेक्शन