Deepesh Bhan Prayer Meet : 23 जुलाई  को टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी एक ऐसी खबर आई जिसे पढ़कर लोग हैरान रह गए. खबर थी कि 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai)के फेमस एक्टर दीपेश भान ( Deepesh Bhan) उर्फ मलखान का निधन हो गया. दीपेश के निधन की खबर से उनके फैंस को तो धक्का लगा ही वहीं दूसरी तरफ उनके को-स्टार्स का रो-रोकर बुरा हाल है. आज दीपेश की प्रेयर मीट रखी गई जिसमें 'भाबी जी घर पर हैं' के स्टार्स भी शामिल हुए. 

दीपेश के निधन के दो दिन बाद आज उनकी को-एक्ट्रेस चारू मलिक ने भी इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है. अपने लंबे चौड़े पोस्ट में चारू ने लिखा, 'दीपेश सबसे  प्यार करता था. किसी-किसी बात पर थोड़ा नराज़ हो जाया करता था. वो बातें जिन्हें आप और हम इग्नोर कर सकते हैं, वो नहीं कर पाता था. सेट पर सबसे ज्यादा वैभव (टीका) और मुझसे क्लोज था. मुझसे कहता था अब दुनियादारी सीख रहा हूं. मैंने बहुत टेंशन ले ली. अब सबसे ऊपर उठ जाऊंगा. ये बात दीपेश ने मुझसे अपने जाने से एक दिन पहले कही थी. वो ऊपर से स्ट्रॉन्ग था पर अंदर से बिल्कुल बच्चा था, एकदम मासूम और साफ दिल.मैं उससे कहती थी दीपेश शूटिंग के अलावा भी जिंदगी रखा करो. अपने पुराने दोस्तों से मिला करो...वो कहता था सबसे मिलूंगा. फिट रहूंगा, स्टाइलिश रहूंगा, पुराने दोस्तों से मिलूंगा और भी बहुत कुछ...'. इसके अलावा भी चारू ने दीपेश के बारे में बहुत सारी बातें बताई हैं. 

पोस्ट शेयर करते हुए  चारू ने लिखा, 'Miss You Deepesh My Yaara 🤍एक दिन सबको है जाना,जाने का बस बन जाता है बहाना,बहुत प्यारा था मेरा यारा ,बस यही है सबको बताना!' आपको बता दें कि अभिनेता की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हुई है. दीपेश क्रिकेट खेलते हुए मैदान में ही बेहोश होकर गिर पड़े अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Vicky Katrina Death Threat: विक्की कौशल और कटरीना कैफ को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

KRK ने Smriti Irani पर कसा तंज, रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड शेयर कर कही ये बात