बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर व सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) को उनकी दुल्हनिया मिल गई है. अपनी फ्रेंड और फेमस एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha puri) को मीका ने अपनी दुल्हनिया के रूप में चुन लिया है हालांकि दोनों ने अभी शादी नहीं की है. मीका ने सिर्फ आकांक्षा को कंगन और वरमाला पहनाकर ये ऐलान किया है कि वो आकांक्षा को अपनी वोटी के रूप में चुनते हैं. अब मीका और आकांक्षा शादी कब करेंगे इसका सबको बेसब्री से इंतजार रहेगा लेकिन तब तक हम आपको मीका की वोटी यानी आकांक्षा के बारे में वो सबकुछ बता देते हैं जो आपको जानना बेहद जरूरी है- 


पापा पुलिस में हैं और मां ज्योतिषि हैं 
आकांक्षा पुरी का जन्म 26 जुलाई 1988 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था. यहीं से इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की थी. इनके पिता आरके पुरी रिटायर्ड ACP हैं. मां चित्रा पुरी एस्ट्रोलॉजर हैं.


एक्ट्रेस होने के साथ एक मॉडल भी हैं आकांक्षा 
आकांक्षा पुरी एक्ट्रेस होने के साथ एक मॉडल भी हैं. 2010 में आकांक्षा ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने कई पॉप्युलर प्रिंट शूट्स भी किए. टीवी के भी कई विज्ञापनों में वह नजर आईं. फिर साउथ की फिल्मों से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की. 


कैलेंडर गर्ल’ से किया बॉलीवुड डेब्यू 
2015 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल’ में आकांक्षा ने बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में आकांक्षा ने ‘नंदिता मेनन’ का किरादर निभाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. आकांक्षा ने चिट्ठी, जहां तुम हो, मैं जिस दिन भुला दूं, बेवफा तेरा मुस्कुराना जैसे कई म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं. 


देवी पार्वती बन चुकी हैं आकांक्षा
फिल्मों के अलावा आकांक्षा पुरी ने पॉपुलर टीवी शो विघ्नहर्ता गणेश में देवी पार्वती का रोल भी निभाया था. देवी पार्वती के किरदार में आकांक्षा को काफी पसंद किया गया. 


किंगफिशर एयरलाइन्स में केबिन क्रू रहीं 
आकांक्षा पुरी ने विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइन्स के लिए इंटरनेशनल केबिन क्रू के तौर पर काम की शुरुआत की थी. आपको बता दें कि आकांक्षा पुरी पहले अपना करियर हॉस्पिटैलिटी में बनाना चाहती थीं. लेकिन बाद में इनको तमिल फिल्म में काम करने का ऑफर मिल गया तो उन्होंने वहां स्विच कर लिया.


लाखों की संख्या में हैं चाहने वाले 
‘एलेक्स पांडियन’ से आकांक्षा ने तमिल फिल्म में डेब्यू किया था और फिर वह फिल्म तिहाड़ में भी नजर आई थीं. इसके अलावा वह कन्नड़ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर आकांक्षा काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 


पारस छाबड़ा को कर चुकी हैं डेट 
आकांक्षा बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा को डेट कर रही थीं. लेकिन पारस और माहिरा की नजदिकियां बढ़ने के बाद आकांक्षा और पारस ने रास्ते अलग कर लिए. पारस छाबड़ा संग भले ही आकांक्षा पुरी का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका, लेकिन मीका सिंह में आकांक्षा पुरी को एक दोस्त के साथ जीवनसाथी भी मिल गया है.