Neha Marda Baby Shower: टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा शादी के 10 साल बाद मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. तब से वह सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर कर रही हैं. हाल ही में, नेहा मर्दा का बेबी शॉवर आयोजित हुआ और एक्ट्रेस ने इसकी झलकियां भी दिखाई हैं. खास बात ये है कि नेहा मर्दा ने अपने होने वाले बच्चे के लिए गाना भी गाया है.


नेहा मर्दा की गोद भराई की रस्म


नेहा मर्दा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी गोद भराई रस्म की झलकियां शेयर की हैं. इन दिनों एक्ट्रेस पटना में अपने ससुराल में हैं. पटना में ही उनकी गोद भराई रस्म आयोजित हुई. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की गोद भराई रस्म की झलकियां जमकर वायरल हो रही हैं. गोद भराई के लिए नेहा मर्दा ने लैवेंडर कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने लॉन्ग नेकलेस से पेयर किया था. उनका ओवरऑल लुक काफी कंफर्टेबल था और उनके चेहरे का नूर साफ दिखाई दे रहा था.


नेहा मर्दा ने होने वाले बच्चे के लिए गाया गाना


अपनी गोद भराई सेरेमनी में नेहा मर्दा ने खूब मस्ती की और इंद्रधनुष थीम पर बने केक को काटा. इस दौरान सबसे सुंदर चीज थी एक्ट्रेस का परफॉर्मेंस. नेहा ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए एक प्यारा गाना गाया, जो उनके होने वाले बच्चे को डेडिकेटेड था. नेहा ने बेबी के लिए ‘पल पल’ सॉन्ग गाया. उनकी गोद भराई रस्म की झलकियां सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं.






नेहा मर्दा के पति


नेहा मर्दा ने साल 2012 में पटना के रहने वाले आयुष्मान अग्रवाल (Ayushman Agrawal) से शादी की है. आयुष्मान अग्रवाल एक बिजनेसमैन हैं. एक्ट्रेस की शादी को 10 साल हो गए हैं. नेहा काम के सिलसिले में मुंबई में रहती थीं, जबकि उनके पति पटना में रहते हैं.


यह भी पढ़ें- Shark Tank India 2: बिना एक्सरसाइज के पतला होने का बिजनेस प्लान सुन आग बबूला हुईं Namita Thapar, खुद भी हो चुकी हैं बॉडीशेम