Shark Tank India Season 2: सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला टीवी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का सीजन 2 भी पहले सीजन की तरह काफी पसंद किया जा रहा है. शो में एंटरप्रेन्योर्स अपने यूनिक बिजनेस आइडिया से इंप्रेस कर रहे हैं. कुछ जजेस को उनके बिजनेस में इनवेस्ट करने को मजबूर कर देते हैं तो कुछ को शार्क्स बिजनेस से जुड़े इंपोर्टेंट नॉलेज देते हैं. हालांकि, लेटेस्ट एपिसोड में नमिता थापर एक एंटरप्रेन्योर पर भड़क गईं, जिन्होंने वेट लॉस से जुड़े प्रोडक्ट्स पर नाराजगी जाहिर की.


दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में एक एंटरप्रेन्योर आईं, जिनका बिजनेस वेट लॉस से जुड़ा था. वह कस्टमर्स को अपना वेट कम करने के लिए डाइट प्लान देती हैं. उनके लोगो में मैसेज लिखा था, ‘ईट स्लीप नो एक्सरसाइज’. नमिता थापर उनके ‘नो एक्सरसाइज’ शब्द पर चिढ़ गईं. उन्होंने कहा कि बिना एक्सरसाइज के कोई वेट लॉस कर सकता है. उन्होंने बताया कि वह खुद भी फिटनेस फ्रीक हैं और बिना एक्सरसाइज के फ्रेश महसूस नहीं करती हैं.


एंटरप्रेन्योर पर आया नमिता थापर को गुस्सा


अमन ने सवाल किया कि अगर वह जो डाइट प्लान बता रही हैं, अगर उन्होंने उसे नोट कर लिया तो वह उनके पास दोबारा क्यों जाएंगे. इस पर एंटरप्रेन्योर ने कहा कि उनके डाइट प्लान में एक जादू है. उन्होंने कहा, “इसमें एक मैजिक है. लोगों के पास पुरानी डाइट भी होती है, लेकिन वह फिर हमसे री-स्टार्ट करना होता है.” नमिता थापर को री-स्टार्ट का शब्द पसंद नहीं आता है. वह कहती हैं, “आपने जो शब्द इस्तेमाल किया है- री-स्टार्ट. इसी में प्रॉब्लम है. जो आप बता रही हैं, उससे मैं सहमत नहीं हूं कि नो एक्सरसाइज, हमारे साथ आते हैं री-स्टार्ट करते हैं.”






नमिता थापर हुईं डील से बाहर


नमिता थापर ने आगे एंटरप्रेन्योर से कहा, “मैसेज फैलाइए कि वेट लॉस लाइफस्टाइल चेन से होता है. हम डाइबटीज कैपिटल और ब्लड प्रेशर कैपिटल बन रहे हैं, क्योंकि लोग ये सब नौटंकी कर रहे हैं और अपने हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. तो मुझे ये सुनकर गुस्सा आ जाता है. तो हमें देश को मिस गाइड नहीं करना चाहिए.” ये रीजन देते हुए नमिता इस डील से आउट हो जाती हैं.


बता दें कि, नमिता थापर बॉडी शेम का शिकार हो चुकी हैं. ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ के एक एपिसोड में नमिता ने खुलासा किया था कि लोग उन्हें ‘मोटी’ कहा करते थे. नमिता आज एमक्योर फार्मा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. एमक्योर उनके पिता की कंपनी है.


यह भी पढ़ें- Shamita Video: शमिता शेट्टी को देखते अजीब हरकत करने लगा ये टीवी एक्टर, बाहों में पकड़कर कार तक किया ड्रॉप