Bhagya Lakshmi: टीवी शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ टीआरपी की लिस्ट में टॉप सीरियल्स में से एक है. कम समय में इस शो ने अपनी कहानी से एक भारी ऑडियंस को अपनी ओर खींचा है. इसके सभी किरदार को भी काफी पसंद किया जा रहा है. रील लाइफ में लक्ष्मी और ऋषि की रोमांटिक केमिस्ट्री रियल लाइफ से काफी अलग है. पर्दे पर प्यार की राग गाने वाले लक्ष्मी और ऋषि असल जिंदगी में टॉम एंड जैरी की तरह लड़ते हुए दिखाई देते हैं.


लक्ष्मी ने ऋषि को मारी जूती


‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में लक्ष्मी का किरदार निभा रहीं ऐश्वर्या खरे (Aishwarya Khare) का इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक ट्रेंड फॉलो करने की कोशिश करती हैं, लेकिन ये उनके ऊपर ही उल्टा पड़ गया. दरअसल, खेल-खेल में वह अपनी जूती साइड में मारती हैं, लेकिन वह उनके ऑन-स्क्रीन पति ऋषि उर्फ रोहित सुचंती (Rohit Suchanti) को लग जाती है.






गुस्से से लाल ऋषि ने पत्नी का दबाया गला


ऐश्वर्या की इस हरकत के बाद रोहित गुस्से से लाल हो जाते हैं और वह उनका गला दबाते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोहित ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “अरे मान जा यार.” इसका जवाब देते हुए ऐश्वर्या ने कहा, “हरकतें ही पिटने लायक है.” ऐश्वर्या और रोहित का ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है.




लक्ष्मी भाग्य का लेटेस्ट ट्रैक


‘लक्ष्मी भाग्य’ के लेटेस्ट ट्रैक काफी इंट्रेस्टिंग रहा. शो में शादी का सीन दिखाया जा रहा है. रानो लक्ष्मी की शादी बलविंदर से कराती है, लेकिन कमली बलविंदर से शादी करने के लिए कहती है. लक्ष्मी मान जाती है और रानो को बहलाकर वह अपनी जगह कमली को शादी का जोड़ा पहना देती है. ट्विस्ट की बात ये होती है कि मंडप पर ऋषि बैठ जाता है और लक्ष्मी को ये बात पता होती है. फिर भी वह अपनी जगह कमली को भेज देती है. अब देखना होगा कि क्या ऋषि का प्लान सक्सेसफुल हो पाएगा या उसकी शादी कमली से हो जाएगी.


यह भी पढ़ें- अभी कहां और क्या कर रहे हैं Shark Tank India के जुगाड़ू कमलेश, छोटे किसानों के लिए किए इस काम से जीता था पूरे देश का दिल