Business Baazi Trailer Out: क्विज शो 'केबीसी' (Kaun Banega Crorepati)के बाद अब अपारशक्ति खुराना  (Aparshakti Khurana)एक ''बिजनेस बाजी'' (Business Baazi) शो लेकर बहुत जल्द आने वाले हैं, जिसमें ''केबीसी'' की तरह सही जवाब देकर लाखों जीत सकते हैं आप, लेकिन इस ''बिजनेस बाजी'' शो में अलग-अलग संस्ठानों से आए कॉमर्स और बिजनेस स्कूल के छात्रों के नॉलेज पावर को चेक किया जाएंगा. अपारशक्ति खुराना के बाद इस शो में सीरियस माहौल को फनी बनाने के लिए मशहूर कॉमेडियन संकेत भोसले भी बीच-बीच में गुदगुदाते हुए नजर आएंगे.


कुल 13 एपिसोड प्रसारित बिजनेस बाजी शो की
आपको बता दें कि , क्विज शो में हर एक एपिसोड में अलग-अलग स्कूलों और कॉलेजों के दो छात्रों की तीन टीमें हैं, लेकिन विजेता सिर्फ एक टीम होगी. रिपोर्ट के अनुसार इस शो में कुल 13 एपिसोड प्रसारित होगा, जिसमें 9 एपिसोड क्वालीफाइंग राउंड होंगे, जिसमें सेमीफाइनल और 1 ग्रैंड फिनाले के लिए 3 एपिसोड होंगे, इसके साथ ही अंतिम विजेता को ट्रॉफी और 10 लाख रुपये नकद पुरस्कार मिलेगा. 






ट्रेलर है कुछ ऐसा
वहीं ट्रेलर में देखा जा रहा है कि,अपारशक्ति खुराना सभी कंटेस्टेंट से पूछते हैं 'आर यू एक्साइटेड' जिसके बाद सारे कंटेस्टेंट बोलते हैं 'यस', जिसके बाद एक्टर ने कहा, बिल गेट्स और धीरूभाई अंबानी एक दुसरे के साथ बिजनेस की बाजी लगाए तो कैसा होगा और इस शो में ऐसा ही कुछ होने वाला है, जहां धुंरधर स्टूडेंट आते हैं हमारे इस मंच पर अपना टैलेंट दिखाने, ज्ञान बढ़ाने और बिजनेस की बाजी  लगाने.

जो फाइनल की बाजी जितेगा उसे मिलेगी 10 लाख रुपए. जिसके बाद एक्टर सवाल पूछते हैं और बोलते हैं बिजने बाजी में जो रिस्क होता है न उसे उठा लेना चाहिए. जिसके बाद एक कंटेस्टेंट ने कहा, ''रिस्क है तो इश्क है''. जिसके बाद शो शुरू होता है और कुछ देर बाद शो में डॉ. संकेत भोसले के साथ जानी-मानी कई हस्तियों की एंट्री होती है और शो आगे शुरू होता है.


अपारशक्ति ने कही ये बात 
''बिजनेस बाजी'' शो के होस्ट अपारशक्ति से शो में बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, मैंने कई शो को होस्ट किया है, लेकिन ''बिजनेस बाजी'' उन सभी शो से अलग और कठिन है. इस शो में युवाओं के दिमागों में ज्ञान की गहराई को नाप रही है."


संकेत भोसले ने कही ये बात 
डॉ. संकेत भोसले (Dr.Sanket Bhosale) ने आगे कहा,''मुझे इस क्विज़ शो में एक कॉमेडी सेगमेंट जोड़ने का विचार बहुत अच्छा लगा, ये सच में इन इंटेलिजेंस छात्रों के चेहरों पर मुस्कान लाता है और शो में  एक हटके ट्विस्ट जोड़ता है.

इस युग में अध्ययन करने और अपने जीवन में कुछ बनाने का क्रेज इतना तेज है कि हर कोई कुछ अच्छ करना चाहता है,  मुझे खुशी है कि मैं इन छात्रों के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए और  बड़ा बिजनेस ,एमएक्स प्लेयर के विजन का हिस्सा बन सका. मुझे एक डॉक्टर होने के नाते शो में बेस्ट मेडिसिन (लाफ्टर) देना अच्छा लगा.''


ये भी पढ़े:Teri Meri Doriyaan: विजयेंद्र कुमेरिया ने नए शो के साथ की वापसी, ऐसा होगा किरदार