Bharti Singh Son Laksh Video: ‘लाफ्टर क्वीन’ भारती सिंह अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं. कोई शो हो या फिर सोशल मीडिया, भारती हर ओर लोगों को हंसाती हुई नजर आती हैं. यही वजह है कि, लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं.



भारती भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ क्यूट मूमेंट्स शेयर करती है. हाल ही में, उनके बेटे लक्ष्य (Bharti Singh Son Laksh) पहली बार किसी बर्थडे पार्टी में गए. ऐसे में भारती ने इसका एक क्यूट वीडियो शेयर किया है.


दरअसल, हाल ही में कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा (Kapil Sharma Daughter) का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. भारती का कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के साथ अच्छा बॉन्ड है. इसलिए उन्हें भी अनायरा के बर्थडे सेलिब्रेशन का इनविटेशन मिला था. भारती अपने लाडले बेटे लक्ष्य के साथ पार्टी में गई थीं.


कपिल की बेटी की बर्थडे पार्टी में पहुंचा भारती का बेटा गोला
भारती सिंह ने यूट्यूब चैनल पर अनायरा के बर्थडे सेलिब्रेशन से अपने बेटे गोला का एक वीडियो शेयर किया है. व्लॉग में गोला बर्थडे पार्टी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. गोला की पहली पार्टी के लिए उनकी मां भारती भी कम एक्साइटेड नहीं दिखीं. कपिल की बेटी भारती के बेटे के साथ खेलती हुए भी नजर आईं. भारती ने ये भी कहा कि, जब उनके बेटे का पहला बर्थडे आएगा तो वह गिन्नी से सजेशन लेंगी, क्योंकि वह एक समय में काफी कुछ मैनेज कर लेती हैं.



भारती सिंह ने स्क्रीन राइटर हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) से साल 2017 में शादी की थी. इस साल 3 अप्रैल को भारती ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. वह अपने बेटे को प्यार से गोला बुलाती हैं. भारती अपने बेटे की वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं.


यह भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati 14: बंद होने की कगार पर 'केबीसी', Big B ने कहा- अलविदा कहना थोड़ा अजीब है