Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा कि माया को अनुज से प्यार हो जाता है और उसे लगता है कि अनुज भी उसे पसंद करता है. वह अनुज के साथ एक फैमिली के सपने देखती है और अपने प्यार का इजहार वह काव्या से भी कर देती है. ये सुनकर काव्या के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. अब जानते हैं कि आज के एपिसोड में क्या धमाका होने वाला है.


अनुपमा को सच बताएगी काव्या


आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माया की बात सुनकर काव्या शाह हाउस में आती है और फिर बा उसे अनिरुद्ध का ताना मारती है, फिर काव्या उन्हें मुंहतोड़ जवाब देकर रूम में चली जाती है. वह अपने रूम में गिल्टी फील करती है कि उसे अनुपमा को माया के बारे में सबकुछ बता देना चाहिए. वह याद करती है कि कैसे जब उसने अनुपमा को धोखा दिया था तो उसका क्या हाल हुआ था. काव्या मन ही मन ठान लेती है कि उसे किसी भी कीमत पर अनुपमा को सारा सच बताना होगा.


अनुपमा को होगा शक


वहीं, कपाड़िया हाउस में जब माया पिकनिक की तस्वीरें देखती है तो मुस्कुराने लगती है. ये देख अनुपमा को शक होता है कि उससे कुछ छुपाया जा रहा है. इतने में अनुज आ जाता है. अनुज का अनुपमा के लिए बर्थडे सरप्राइज के बारे में बात करता देख माया आगबबूला हो जाती है. वह कहती है कि वह अपने इवेंट कंपनी के जरिए अनुपमा के लिए पार्टी रख देगी, लेकिन अनुज मना कर देता है. इसके बाद वह बताता है कि, शाह हाउस में बापू जी ने कपल्स के लिए महाशिवरात्रि की पूजा रखी है. माया अनुज से परमिशन मांगती है कि वह भी पूजा में जाना चाहती है. अनुपमा हामी भर देती है.


माया रखेगी अनुज के लिए व्रत


महाशिवरात्रि के मौके पर अनुपमा के साथ-साथ माया भी अनुज के लिए व्रत रखती है. अनुपमा माया को तुलसी की पूजा करता देख हैरान रह जाती है. बाद में अनुज आता है और वह अनुपमा से अपनी शर्ट का बटन लगाने के लिए कहता है. बीच में माया कूदती है और कहती है कि वह अनुज के शर्ट में बटन लगा देगी. हालांकि, अनुपमा और अनुज दोनों ही मना कर देते हैं. इसके बाद अनुपमा और अनुज रोमांस में खो जाते हैं और माया के दिमाग में प्लानिंग चल रही होती है. फिर तीनों महाशिवरात्रि की पूजा में जाते हैं. काव्या को देख माया मैसेज लिखकर कहती है कि उसने भी अनुज के लिए व्रत रखा है. साथ काव्या का मुंह बंद करने के लिए वह उसे कई सारे प्रोजेक्ट्स दे देती है.


आने वाले एपिसोड में काव्या माया का सच अनुपमा के सामने लाएगी. वहीं, वनराज भी अनुज के झूठ का पर्दाफाश करेगा. अब देखना होगा कि अनुपमा और अनुज अलग होते हैं या नहीं.


यह भी पढ़ें- 'कोई भी प्रोड्यूसर एक अभिनेता से बड़ा नहीं हो सकता है', शैलेष लोढ़ा ने असित मोदी पर साधा निशाना!