Shailesh Lodha On TMKOC Producer: टीवी के मशहूर एक्टर शैलेष लोढ़ा अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं. उन्होंने पिछले साल 2022 में पॉपुलर तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह दिया था. शैलेष इस शो में तारक मेहता का किरदार निभाते थे. हालांकि उन्होंने अभी तक शो छोड़ने का कारण नहीं बताया है लेकिन वह अक्सर किसी ना किसी इंटरव्यू में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर निशाना साधते रहते हैं. एक बार फिर शैलेष लोढ़ा ने असित मोदी को आड़े हाथ लिया है.


मैंने आवाज उठाई है


आज तक न्यूज चैनल के एक इवेंट में शैलेष लोढ़ा ने कहा कि एक आर्टिस्ट से बड़ा कोई भी नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा, इस देश में पब्लिशर्स हीरे की अंगूठी पहनते हैं और लेखक को अपनी बुक पब्लिश करवाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं. जब लोग दूसरों के टैलेंट से पैसे कमा रहे हैं और खुद को टैलेंटेड लोगों से ऊपर समझने लगते हैं, तब एक टैलेंटेड शख्स को आवाज उठानी चाहिए. शायद मैं उन टैलेंटेड लोगों में से हूं, जिसने आवाज उठाई है'.


अभिनेता से बड़ा नहीं हो सकता प्रोड्यूसर


शैलेष लोढ़ा ने आगे कहा, 'दूसरों की प्रतिभाओं से अपना नाम करने वाले लोग किसी की प्रतिभाशाली व्यक्ति से बड़े नहीं हो सकते हैं. दुनिया का कोई भी पब्लिशर लेखक से बड़ा नहीं हो सकता है. कोई प्रोड्यूसर किसी अभिनेता से बड़ा नहीं हो सकता है. वो व्यापारी है जब भी कोई व्यापारी मेरे कवि होने पर मेरा अभिनेता होने पर हावी होगा तब तब ज्वालामुखी फटेगा'.


सचिन श्रॉफ ने शैलेष लोढ़ा को किया रिप्लेस


बताते चलें कि शैलेष लोढ़ा को सचिन श्रॉफ ने रिप्लेस किया है. अब वह शो में तारक मेहता के किरदार में नजर आते हैं. सचिन श्रॉफ ने  हाल ही में चांदनी कोठी के साथ शादी रचाई है जिसमें तारक मेहता की स्टारकास्ट भी शामिल हुई थी. मुनमुन दत्ता ने सचिन श्रॉफ की वेडिंग की तस्वीरे शेयर की थी जिसमें उनके साथ जेठालाल यानी दिलीप जोशी भी दिखाई दिए. 


तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले सचिन श्रॉफ कई शोज का हिस्सा रह चुके हैं जिसमें 'हर घर कुछ कहता है', 'सिंदूर तेरे नाम का', 'सात फेरे: सलोनी का सफर' और 'नाम गुम जाएगा' शामिल है.


यह भी पढ़ें-इस फिल्म के सेट से क ही फ्रेम में नजर आए Rajinikanth और Mohanlal, तस्वीर हुूई वायरल