Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' इन दोनों काफी चर्चा में बना हुआ है. हर कोई इस शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लगातार अपडेट सामने आ रही है. शो को लेकर अब तक काफी कुछ कहा जा चुका है. कुछ हफ्ते पहले, मेकर्स ने शो का एक पोस्टर शेयर किया था और फैंस से ये बताने के लिए कहा था कि वे शो में किसे देखना चाहते हैं. 


सलमान खान नहीं करेंगे इस सीजन को होस्ट


हालांकि बाद में मेकर्स ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया, जिससे सभी को लगने लगा था कि सलमान खान अब इस शो को होस्ट नहीं कर सकते हैं. बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था और दूसरे सीजन को सलमान ने को होस्ट किया था. हालांकि इस साल फैंस सलमान खान को शो को होस्ट करते हुए नहीं देख पाएंगे.






'बिग बॉस ओटीटी' का दूसरा सीजन काफी हिट रहा था. वहीं इसके तीसरे सीजन को लेकर अब नई अपडेट सामने आई है. बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने हाल ही में शो का पहला टीज़र जारी किया और इस टीजर को देखकर फैंस को हिंट मिल गया है कि सलमान खान की जगह बॉलीवुड के ये पॉपुलर एक्टर शो को होस्ट करने वाले हैं.


बॉलीवुड के इस पॉपुलर एक्टर का नाम हुआ फाइनल! 


कुछ दिन पहले ऐसा कहा जा रहा था कि मेकर्स कथित तौर पर सलमान की जगह अनिल कपूर, संजय दत्त या करण जौहर को होस्ट बनाने का प्लान बना रहे हैं. हालांकि इस बारे में कुछ भी पुष्टि नहीं की गई थी. लेकिन हाल ही में मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रोमो शेयर कर सभी को हैरान कर दिया.






'ये सीजन होगा खास! एकदम झक्कास'


प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया - बिग बॉस ओटीटी का अगला सीजन देख कर बाकी सब भूल जाओगे. क्योंकि ये सीजन होगा खास! एकदम झक्कास'. 'झक्कास' शब्द से सभी को यकीन हो गया कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' को अनिल कपूर ही होस्ट करने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अनिल कपूर को शो होस्ट करने के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं. 


 


यह भी पढ़ें:  Heeramandi: शर्मिन सहगल ने एक्टर्स की जात को बताया इनसिक्योर... तो भड़कीं अदिति राव हैदरी, 'आलमजेब' को दिया करारा जवाब!