Eijaz Khan On Breakup: एजाज खान और पवित्रा पुनिया की मुलाकात रियलिटी शो बिग बॉस के दौरान हुई थी. इस शो में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे और शो से बाहर आने के बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे. तीन सालों तक साथ रहने के बाद एजाज और पवित्रा का ब्रेकअप हो चुका है. इस कपल ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. पवित्रा ने ब्रेकअप के बाद एजाज ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि पवित्रा से अलग होने के बाद उन्हें जो काम मिला है उसके लिए वो शुक्रगुजार हैं क्योंकि उससे वो खुद को बिजी रखते हैं.


पवित्रा और एजाज लिवइन में रह रहे थे. कुछ समय पहले खबरें आईं थीं कि ये कपल शादी की प्लानिंग कर रहा है लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया. एजाज ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बातचीत की है.


मुझे नहीं लगता मैं जिंदा होता
एजाज ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में कहा- 'जिंदगी के इतने मुश्किल समय में यूनिवर्स ने बनाया कि मैं बिजी रहूं और मैं काम कर रहा था. अगर मैं घर बैठा होता तो मुझे नहीं लगता मैं अब तक जिंदा होता.  बहुत खुश हूं या सिंगल हूं ऐसे कोई भी स्टेटमेंट नहीं देना चाहता. ये मेरी जिंदगी का बेस्ट टाइम है. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मैं खुद को पहले से ज्यादा समझने लगा हूं..


पवित्रा ने कंफर्म किया ब्रेकअप
पवित्रा ने ईटाइम्स से बातचीत में अपना ब्रेकअप कंफर्म किया था. उन्होंने कहा था-'मैं वास्तव में अपने फैंस के लिए महसूस करती हूं और मैं उनसे जुड़ी हुई हूं. मैं  सभी से शांत और संयमित रहने और हमें प्राइवेसी देने की रिक्वेस्ट करती हूं. कृपया मैं जो कुछ भी कर रही हूं उसमें मेरा सपोर्ट करें और एजाज का भी सपोर्ट करें और शांति बनाए रखें. जो कुछ भी होता है, वह किसी वजह से होता है. मैं अभी अपने करियर के फोकस्ड हूं. मैंने अभी-अभी अपने पिता को खोया है, वह मेरा सबसे बड़ा सहारा थे.' 


ये भी पढ़ें: अभिषेक ने बांटा प्रसाद- निमृता कौर का दिखा स्टाइलिश अंदाज, खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग के लिए रोमानिया गए कंटेस्टेंट्स