Anupamaa-Vanraaj Clash: टीवी के सुपरहिट शो अनुपमा (Anupamaa) में लीड रोल निभा रहे अभिनेता सुधांशु पांडे इन दिनों सुर्खियों में हैं. सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) इस शो में वनराज (Vanraj) की भूमिका निभा रहे हैं. वनराज के पावरफुल रोल में सुधांशु ने दमदार अभिनय किया है. वहीं उनकी एक्स वाइफ का रोल प्ले कर रहीं अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को भी जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. फिलहाल बीते कुछ दिनों से मीडिया में सुधांशु और उनकी को-स्टार रूपाली गांगुली के साथ अनबन (Sudhanshu Pandey Rift With Rupali Ganguly) की खबरें सामने आई थीं. लेकिन अब इन अफवाहों पर खुद सुधांशु पांडे ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. 


बात करने से कतराते हैं सुधांशु और रुपाली


अनुपमा इस समय सबसे सफल टेलीविज़न शो में से एक है क्योंकि यह हर हफ्ते टीआरपी चार्ट पर धूम मचा रहा है. शो में, सुधांशु उर्फ वनराज अनुपमा को धोखा देता है और मदालसा शर्मा द्वारा अभिनीत अपनी प्रेमिका काव्या शाह से शादी कर लेता है. इस शो ने समय के साथ अपार लोकप्रियता हासिल की है. जिस तरह शो में वनराज और अनुपमामें तीखी नोंक-झोक होती रहती है वैसे ही रियल लाइफ में भी दोनों के बीच कड़वाहट होने की बातें उड़ी थीं. ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि अनुपमा के सेट पर दोनों एक-दूसरे से बात करने से भी कतराते हैं. दोनों को कभी साथ बैठे नहीं देखा जाता और सुधांशु पांडे की रुपाली से बिल्कुल नहीं बनती. 


सुधांशु ने दिया ये रिएक्शन


इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए, सुधांशु ने रुपाली गांगुली से अनबन की बातों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि,  " जो लोग ऐसी बातें करते हैं वो शो के सेट पर आ सकते हैं और हमारे काम के माहौल को देख सकते हैं. न्यूज 18 से बात करते हुए सुधांशु ने सफाई पेश की और बताया, "आप सेट पर आकर क्यों नहीं देखते?' ये सबसे आसान है और आपको पता चल जाएगा कि सेट पर क्या होता है. यहां हर वक्त हंसी-मजाक का मौहाल होता है. सब हमेशा इधर-उधर भाग रहे होते हैं, एक-दूसरे का मजाक उड़ाते हैं, जोक्स सुनाते हैं. यहां सेट पर बहुत ही बच्चों जैसा माहौल है."


अनुपमा के सेट पर रहता है ऐसा माहौल


सुधांशु ने अपनी को-स्टार से लड़ाई-झगड़ों की अफवाहों को सफेद झूठ बताते हुए कहा, "हम हमेशा नॉनस्टॉप मस्ती करते रहते हैं, जब आप झगड़े और झगड़े के बारे में कुछ पढ़ते हैं, तो यह मनोरंजन के लिए अच्छा होता है.  फिर लोग कहते हैं कि उन्होंने एक अफवाह सुनी है और मैं जवाब देता हूं कि जब आपने कोई अफवाह सुनी है तो यह एक अफवाह ही होगी इसमें सच्चाई कुछ नहीं होती."


सिर्फ काव्या के साथ चिल करते हैं वनराज


बता दें कि, अनुपमा के सेट से लीडिंग स्टार्स सोशल मीडिया पर रील वीडियो शेयर करते रहते हैं. खासतौर पर सुधांशु काव्या उर्फ मदालसा शर्मा के साथ ज्यादा फनी वीडियो पोस्ट करते नजर आते हैं. ऐसे में इंस्टाग्राम पर फैंस ने रुपाली और सुधांशु पांडे के बीच अनबन का अंदाजा लगा लिया था. हो या न हो लेकिन सोशल मीडिया पर सुधांशु कहीं भी रुपाली के साथ चिल करते नहीं दिखते जिससे फैंस उनके बीच कड़वाहट को भांप चुके हैं. 






ये भी पढ़ें-