Nia Sharma In Jhalak Dikhla Jaa 10 : टीवी के डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' सीजन 10 ने लंबे इंतजार के बाच धमाकेदार वापसी की है. शो में इस बार टीवी के कई सुपरहिट सितारे हैं. कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो टीवी की सबसे बोल्ड-बिंदास अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) भी कंटेस्टेंट बनकर आई हैं.


निया ने आते ही अपनी हॉटनेस और डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीत लिया है. लेकिन झलक के मंच पर निया के पुराने जख्म ताजा हो गए. निया शर्मा ने ट्रोल (Nia Sharma Troll) होने पर अपना दर्द शो की जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के साथ साझा किया. 


सोशल मीडिया पर Nia Sharma का ये प्रोमो वीडियो काफी वायरल है. इसमें वह जंगली परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं. निया के डांस मूव्स कमाल हैं. निया की डांसिंग स्किल देख जज भी हैरान रह गए.


निया ने झलक के मंच पर अपना दुख साझा किया. उन्होंने माधुरी दीक्षित से कहा- "मेरी मां ने बहुत स्ट्रगल करके हमें यहां तक पहुंचाया है, जो लोग मुझे ट्रोल करते हैं लेकिन मेरी मां कहती हैं तुझे जो भी पहनना है तू पहन और डंके की चोट पर पहन."






मोस्ट फैशनेबल और सेक्सी वूमेन हैं निया


झलक दिखला जा 10 में निया शर्मा (Nia Sharma In Jhalak) ने हॉट अवतार में परफॉर्म करती दिख रही हैं. प्रोमो इंट्रोडक्शन वीडियो में भी उन्होंने हॉटनेस का तड़का लगाया था. निया ने लंबे समय बाद छोटे परदे पर वापसी की है. बता दें कि, एक समय सोशल मीडिया पर निया को उनके फैशन और बोल्ड आउटफिट्स के लिए जमकर ट्रोल किया गया था. वह इससे काफी परेशान भी हो गई थीं. निया को हर आउटिंग पर उनके कपड़ों के लिए ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता था. लेकिन अभिनेत्री ने कभी हार नहीं मानी और वह मोस्ट फैशनेबल और सेक्सी वूमेन का खिताब हासिल कर चुकी हैं. 


'झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa 10)' कलर्स टीवी पर 2 सिंतबर से प्रसारित हो चुका है. शो में जज के तौर पर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), करण जौहर (karan Johar) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) नजर आ रहे हैं. निया के अलावा शिल्पे शिंदा, रुबीना दिलेक, पारस कलनावत, फैसल शेख जैसे सितारे भाग ले रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-