Ekta Kapoor Trolled For Crying: बॉयकॉट ट्रेंड के बीच बॉलीवुड सेलेब्स की नींदे हराम हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स बड़े-बड़े स्टार्स को भी ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इस बीच हाल में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की अपकमिंग फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया. मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट किया गया जिसमें निर्माता एकता कपूर समेत फिल्म के बाकी सितारों ने भी शिरकत की. इस मौके पर एकता कपूर भावुक हो गईं. एकता परिवार के विषय में बोलते हुए रो पड़ीं, लेकिन उनके आंसू यूजर्स को झूठे लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर एकता को नकली आंसू बहाने के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
क्यों रोई टीवी क्वीन एकता कपूर? एकता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इवेंट में एकता उस वक्त भावुक जाती हैं कि जब वो ये महसूस करती हैं उनके परिवार के बिना उनकी क्या जिंदगी होगी. एकता कहती हैं 'कहते हैं कि सबसे कठिन दिन वो होता है जब जिन्होंने आपको जन्म दिया है वो आपके साथ ना हों. वो दिन एक ना एक दिन सबकी लाइफ में आता है. मुझे नहीं पता कि उस डर के साथ लोग कैसे जीते हैं. ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि ये फिल्म एक परिवार के बारे में है और हम अपने परिवार के बिना कुछ नहीं हैं'
एकता कपूर के रोने को यूजर्स घड़ियाली आंसू बता रहे हैं, ज्यादातर लोग फेक आंसू कहकर मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. एक तो ये एकता के रोने को फिल्म हिट कराने की निन्जा टेक्निक तक कह डाला.
एक यूजर ने लिखा , “फेक रो कर दिखा रही है आंटी. ..एकता कपूर ” दूसरे ने लिखा “फिर कोई नवा नाटक शुरू ”.
एक ने कमेन्ट किया, “ जोक ऑफ द डे एकता कपूर रो रही है ”
एक यूजर ने लिखा, “ये सीरियल चलाते-चलाते खुद भी एक्टिंग सीख गई ”.एक ट्रोल ने लिखा- “दीदी को सिम्पैथी चाहिए, ये पब्लिक सिम्पैथी स्टंट है”
एक ने लिखा “ ओह गॉड ड्रामा लिखते-लिखते ड्रामा करने भी लग गई ड्रामा क्वीन.”
आपको बता दें कि 'गुडबाय' रश्मिका मंदाना की हिंदी फिल्मों में शुरुआत है. इससे पहले, अभिनेत्री ने अल्लू अर्जुन अभिनीत मेगा ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा: द राइज' में नज़र आई थीं. 'गुडबाय' में रश्मिका के साथ पावेल गुलाटी, नीन गुप्ता और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं. विकास बहल द्वारा निर्देशित 'गुडबाय' 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.