रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में एक के बाद एक कई नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अनुपमा अब एक बार फिर से शाह हाउस में वापसी कर चुकी है. घर वापसी करते ही अनुपमा ने जिम्मेदारियां संभाल ली है. हालांकि, अनुपमा अभी अपने लक्ष्य पर डंटी हुई है.
अंश और प्रार्थना मिलकर अनुपमा से अपनी शादी के लिए बात करते हैं. इधर, राही को जैसे ही पता चलता है कि अनुपमा ने शाह हाउस में वापसी कर ली है, उसे पैनिक अटैक आने लगता है. वहीं प्रेम पूरी कोशिश करेगा राही को संभालने की. इसके बाद अनुपमा में कई ट्विस्ट आने वाले हैं.
अनुपमा से अंश कहेगा कि वो चाहता है कि प्रार्थना के बच्चे को अपना नाम दे. अंश और प्रार्थना से अनुपमा कहेगी कि उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इधर शाह हाउस की खराब कंडीशन देख अनुपमा काफी दुखी हो जाती है.
अनुपमा सबसे पहले अपने घर का किचन साफ करने वाली हैं. उसके बाद वो घर का राशन मांगेगी. अनुपमा को बापूजी कहेंगे कि उनकी दवाई अभी खत्म हुई है. अनुपमा को बापूजी कहेंगे कि लाइट ठीक करने के लिए उन्होंने इलेक्ट्रिशियन को बुलाया है.
तोषू बनाएगा चाय
उसके बाद अनुपमा खुद की घर का पंखा साफ करने लगेगी. इधर तोषू की जस्सी खूब बैंड बजाएगी. तोषू से जस्सी कहेगी कि वो जाकर किचन में चाय बनाए. साथ ही वो कहेगी कि घर की मेहमान है इसलिए काम नहीं करेगी. तोषू पैसे कमाने के चक्कर में जस्सी की सारी बकवास सुन लेगा.
घर को देख लगेगा किंजल को सदमा
अनुपमा की सहेलियां घर की सफाई करने में उसकी मदद करेगी. शाह हाउस को सारी औरतें मिलकर अच्छे से चमका देंगी. किंजल को घर का हाल देख सदमा लग जाएगा. अनुपमा की सिफारिश पर अंश और प्रार्थना की शादी के लिए बा मान जाएगी.
गौतम चलेगा चाल
अंश और प्रार्थना को शादी से पहले कोठारी परिवार के लोगों का भी सामना करना पड़ेगा. इधर, प्रार्थना और अंश की शादी रोकने के लिए गौतम कसम खाएगा. ऐसे में अंश और प्रार्थना के खिलाफ मौका मिलते ही गौतम ऐसी चाल चलेगा जिसके बारे में किसी को पता नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:-इस एक्ट्रेस ने बेटे के जन्म के बाद 10 दिन में घटाया था 10 किलो वजन, जानें- पूरा डाइट प्लान