आमिर खान ने तीन साल के ब्रेक के बाद 20 जून 2025 को अपनी स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया. वहीं जो लोग इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाए उनके लिए गुड न्यूज है दरअसल अब वे इसे घर बैठे यूट्यूब पर एंजॉय कर सकते हैं. दरअसल आमिर खान ने 100 करोड़ के ऑफर को ठुकराकर इसे 1 अगस्त यानी आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है.

‘सितारे जमीन पर’ यूट्यूब पर हुई रिलीजबता दें कि आर एस प्रसन्ना निर्देशित ‘सितारे जमीन पर’ साल 2007 की ब्लॉकबस्टर ‘तारे जमीन पर’ की स्प्रिचुअल सीक्वल है. ‘सितारे जमीन पर’ की शानदार कहानी और एक्टर्स की दमदार परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया. वहीं सुपरस्टार ने ओटीटी पर फिल्मों के रिलीज करने के ट्रेड को तोड़ते हुए इसे थिएट्रिकल रिलीज के 6 हफ्ते बाद ही यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है. ये यूट्यूब पर 100 रुपये खर्च कर देखा जा सकता है.

कैसे यूट्यूब पर देख सकते हैं ‘सितारे जमीन पर’

  • 1 अगस्त यानी आज से आप अपने लैपटॉप, फ़ोन या टैबलेट पर YouTube पर सितारे ज़मीन पर सर्च करके, आमिर खान टॉकीज़ के YouTube चैनल पर सीधे जाकर या YouTube के मूवीज़ पेज पर ब्राउज़ करके फ़िल्म देख सकते हैं/
  • भारत में, रेंट बटन पर क्लिक करके फ़िल्म को ₹100 में किराए पर लिया जा सकता है.
  • आप अपनी पसंद का भुगतान तरीका चुन सकते हैं या मौजूदा पेमेंट मैथेड में एक नया भुगतान तरीका जोड़ सकते हैं.
  • ट्रांजेक्शन के बाद आपको कंफर्मेशनल मिलेगा. किराए पर लेने के बाद, आप पेमेंट के 30 दिनों के भीतर कभी भी फ़िल्म देख सकते हैं
  •  इसे youtube.com/purchases के ज़रिए देखा जा सकता है.
  •  फ़िल्म देखने के बाद, आपको इसे जितनी बार चाहें देखने के लिए 48 घंटे मिलेंगे.

स्मार्ट टीवी पर यूट्यूब पर कैसे देखें सितारे जमीन पर’

  • अगर आप इसे स्मार्ट टीवी पर किराए पर लेना चाहते हैं, तो YouTube ऐप पर जाकर परचेज करें और अपनी वैलिड पेमेंट मैथेड सेव करें.
  • अगर सेव नहीं है, तो मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करें.
  •  आमिर खान टॉकीज़ का YouTube चैनल, सितारे ज़मीन पर या YouTube मूवीज़ पेज सर्च करें.
  • परचेज करने के लिए रेंटल पर क्लिक करें, अपने पेमेंट मैथेड को कंफर्म करें और आगे बढ़ें.
  • कंफर्म करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए डायरेक्शन को फॉलो करें और पे नाऊ सिलेक्ट करें.
  • आप अभी देखें या बाद में देखें चुन सकते हैं और परचेज सेक्शन में जाकर इसे एक्सेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-'सैयारा' बनी तूफान, घटती कमाई के बावजूद 14वें दिन 'कबीर सिंह' सहित इन 3 फिल्मों का किया शिकार, जानें-टोटल कलेक्शन