Ankita Lokhande Vicky Jain: बिग बॉस 17 फेम अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पति विक्की जैन के साथ हॉस्पिटल से तस्वीरें शेयर की हैं. दरअसल अंकिता हाथ में चोट लगने की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हैं. वहीं विक्की की भी हालत खराब है. कपल को इस हाल में देखकर फैंस परेशान हो गए है. 


अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की हालत खराब


अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति विक्की जैन के साथ फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बीमारी और सेहत में साथ. सचमुच..'. हाथ में चोट लगने की वजह से एक्ट्रेस को आर्म स्लिंग शोल्डर इम्मोबिलाइज़र के साथ देखा गया. इसके अलावा, एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर फैंस से ये अनुमान लगाने के लिए कहा कि मरीज कौन है. उन्होंने लिखा, 'अंदाजा लगाओ मरीज कौन है?'






हॉस्पिटल से कपल ने शेयर की तस्वीरें


जैसे ही अंकिता लोखंडे ने हॉस्पिटल से तस्वीरें पोस्ट की, फैंस ने कमेंट्स बॉक्स मे में बाढ़ ला दी और चिंता जाहिर की. एक फैन ने लिखा, 'क्या मैं अकेला हूं जो ये नहीं समझ पा रहा हूं कि यहां असली मरीज कौन है क्योंकि भले हीअंकिता के हाथ में चोट लगी है, लेकिन मुझे लगता है कि विक्की भैया भर्ती हुए हैं, एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'आप दोनों जल्दी ठीक हो जाएं'


'ला पिला दे शराब' का प्रीमियर 5 अप्रैल को हुआ था. इस गाने में सौरभ सचदेवा के साथ विक्की जैन और अंकिता लोखंडे नजर आए थे. वहीं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 'बिग बॉस 17' में खूब सुर्खियां बटोरी. शो में दोनों की लड़ाई काफी लाइमलाइट में रही. शो के बाद उनके रिश्ते के बारे में अफवाहें उड़ीं. इसके बावजूद, इस कपल ने सभी को गलत साबित करते हुए एक-दूसरे के लिए हमेशा प्यार दिखाया है.


 


यह भी पढ़ें:  'हम से पूछा भी नहीं जाता था और.... ', को-स्टार्स संग अपने लिंकअप के रूमर्स पर बोलीं सोनाली बेंद्रे