Gurucharan Singh Missing Case: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'रोशन सिंह सोढ़ी' का किरदार निभा चुके गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल, 2024 से लापता हैं. अब मुंबई पुलिस इस मामले में एक्टर की फैमिली, दोस्तों और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम से पूछताछ कर रही है.


हिंदुस्तान टाइम्स ने सोर्स के हवाले से लिखा है कि गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी के मामले में जांच जोरों पर है और एक्टर से जुड़े सभी लोग जांच में हर तरह से सपोर्ट कर रहे हैं. मामले में पुलिस तारक मेहता का उल्टा चश्मा के स्टार्स, उनके दोस्तों और फैमिली से पूछताछ कर रही है.


गुरुचरण की मेंटल कंडीशन का पता लगाने की कोशिश कर रही पुलिस
रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस गुरुचरण सिंह की मेंटल कंडीशन का पता लगाने की कोशिश कर रही है. साथ ही वो ये तलाश रही है कि कहीं वे किसी कड़ी को जोड़ने से चूक न गए हो. बता दें कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गुरुचरण सिंह फाइनेंशियल तौर पर परेशान थे और डिप्रेशन में थे. इसके अलावा उनकी शादी भी होने वाली थी.


दिल्ली पाई गई थी एक्टर की आखिरी लोकेशन
गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई आने वाले थे. लेकिन वे नहीं आए और तब से ही उनका फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है. इसके बाद उनके पिता ने दिल्ली के पालम थाने में उनका लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच में गुरुचरण सिंह की आखिरी लोकेशन दिल्ली ही पाई गई थी. इसके साथ ही पता चला था कि एक्टर ने एटीएम से 7 हजार रुपए निकाले थे.


गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी पर असित कुमार मोदी ने किया रिएक्ट
गुरुचरण सिंह को लापता हुए अब 11 दिन हो चुके हैं लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. एक्टर की गुमशुदगी को लेकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दुख जताया है. टाइम्स नाउ से बात करते हुए असित मोदी ने कहा, 'यह बहुत दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर है. वह अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे. उन्होंने अपने माता-पिता की पूरी जिम्मेदारी खुद पर ली.'


धार्मिक व्यक्ति हैं गुरुचरण सिंह
असित मोदी ने आगे कहा- 'हम कभी भी एक-दूसरे के लिए पर्सनल नहीं थे. लेकिन जितना मैं उनके बारे में जानता था, उससे पता चलता था कि वह बहुत धार्मिक शख्स थे. उनका गायब होना बहुत चौंकाने वाला है. मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ. हालांकि जांच जारी है, इसलिए मुझे यकीन है कि कुछ न कुछ जरूर निकलेगा. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह सुरक्षित हों और वह अपना फोन उठाएं.'


ये भी पढ़ें: कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी के खुलासे के बाद डरे बादशाह, बोले- 'आगे क्या होगा रामा रे'