Ankita Bhargava Unknown Facts: उनकी खूबसूरती की दुनिया दीवानी है और अपनी अदाकारी से वह घर-घर में खास पहचान बना चुकी हैं. बात हो रही है टीवी की दुनिया में जमकर धूम मचाने वाली एक्ट्रेस अंकिता भार्गव की, जिन्होंने 17 अगस्त 1984 के दिन इस दुनिया में पहला कदम रखा था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अंकिता की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


ऐसे हुई थी करियर की शुरुआत


अंकिता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 के दौरान टीवी सीरियल संजीवनी से की थी. वह इस सीरियल के 15वें एपिसोड में नजर आई थीं. इसके बाद अंकिता ने सीरियल केसर में खुशाली का किरदार निभाया था. इसके बाद वह कसौटी जिंदगी की, दिल मिल गए, ये प्यार न होगा कम, मिसेज तेंदुलकर, सीआईडी, देखा एक ख्वाब, सजदा तेरे प्यार में, एक नई पहचान, रिपोर्टर्स और विद्या एक किरण उम्मीद की आदि सीरियल में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं. 


बॉलीवुड में भी काम कर चुकीं अंकिता


टीवी की दुनिया में जमकर धूम मचाने वाली अंकिता ने बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है. सबसे पहले वह साल 2011 के दौरान हम दो अनजाने फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं. उन्होंने फिल्म में मुस्कान का किरदार निभाया था. इसके बाद वह फिल्म एक्शन में खुशी की दोस्त बनीं तो फिल्म अकीरा में शिल्पा शर्मा का किरदार अदा किया. 


बेहद रोमांटिक है अंकिता की लव स्टोरी


निजी जिंदगी की बात करें तो अंकिता ने टीवी की दुनिया के 'शाहरुख खान' यानी करण पटेल को अपना हमसफर बनाया है. साल 2015 के दौरान दोनों सात फेरों के बंधन में बंधे थे. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टीवी की दुनिया में काम करने के बाद भी अंकिता और करण की लव मैरिज नहीं हुई है. दरअसल, दोनों का रिश्ता उनके पैरेंट्स ने तय किया था. हुआ यूं था कि अंकिता के पिता अभय भार्गव ने करण पटेल के साथ सीरियल ये हैं मोहब्बतें में काम किया है. दोनों ने सीरियल में भी ससुर और दामाद का रिश्ता निभाया था. अंकिता के पिता की वजह से ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए और पहली मुलाकात के बाद महज 30 मिनट में दोनों ने शादी के लिए हामी भर दी थी.


चिराग पासवान ने कंगना रनौत पर कसा तंज, 'शुक्र है अब उनके साथ फिल्म नहीं की वरना नेपोटिज्म पर रोज क्लास लगती'