Disha Vakani Unknown Facts: टीवी की दुनिया में वह शोहरत की जिन बुलंदियों पर पहुंचीं, उन्हें हासिल करना आम बात नहीं है. हर कोई उनके आज पर रश्क करता है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह मुकाम हासिल करने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. बात हो रही है दिशा वकानी की, जिनका जन्म 17 अगस्त 1978 के दिन अहमदाबाद में रहने वाले एक गुजराती जैन परिवार में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको दिशा वकानी की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


थिएटर से किया बी ग्रेड फिल्मों तक का सफर


गुजरात कॉलेज से ड्रैमेटिक में ग्रैजुएशन करने वाली दिशा ने अपने करियर की शुरुआत गुजराती थिएटर में बतौर स्टेज आर्टिस्ट की थी. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए स्ट्रगल शुरू कर दिया. हालांकि, करियर की शुरुआत में उन्हें बी ग्रेड फिल्म्स में काम करना पड़ा. दरअसल, साल 1997 के दौरान उन्होंने फिल्म कमसिन: द अनटच से डेब्यू किया था, जिसमें दिशा ने बोल्ड सीन भी दिया था. 


टीवी की दुनिया में यूं कमाया नाम


बी ग्रेड फिल्मों से नाता तोड़कर दिशा ने टीवी की दुनिया का रुख किया और कई सीरियल में काम किया. वह शुभ मंगल सावधान, खिचड़ी, इंस्टेंट खिचड़ी, हीरो भक्ति ही शक्ति है और आहट आदि टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने सीआईडी में भी काम किया. हालांकि, दिशा को शोहरत की बुलंदियों पर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पहुंचाया. उन्होंने कई साल तक इस सीरियल में काम किया था, लेकिन 2015 में शादी के बाद ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना चुकी हैं. 


इन फिल्मों में भी दिखाया अपना अंदाज


बता दें कि दिशा वकानी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपना अंदाज दिखाया. वह शाहरुख खान की फिल्म देवदास के अलावा जोधा अकबर, मंगल पांडे द राइजिंग, लव स्टोरी 2050 में काम कर चुकी हैं. पर्दे पर दया अपने किरदारों में बेहद बातूनी और चुगलबाज नजर आती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद शांत रहती हैं.


चिराग पासवान ने कंगना रनौत पर कसा तंज, 'शुक्र है अब उनके साथ फिल्म नहीं की वरना नेपोटिज्म पर रोज क्लास लगती'