Chirag Paswan Took A Dig On Kangana Ranaut: फॉर्मर बॉलीवुड एक्टर चिराग पासवान अब एक जाने-माने पॉलीटिशियन हैं. एक वक्त था जब उन्होंने बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ काम किया था. हाल ही में चिराग पासवान ने उन दिनों को याद करते हुए कंगना रनौत पर तंज कसा है.


दरअसल चिराग ने कंगना रनौत के साथ फिल्म 'मिले ना मिले हम' में काम किया था. हालांकि उनका फिल्मी करियर कुछ खास न चल सका और उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. चिराग पासवान दिवंगत राजनेता राम विलास पासवान के बेटे हैं. अपने पिता के निधन के बाद चिराग ने उनकी कुर्सी संभाली. फिलहाल वे बिहार के जमुई निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य हैं. 


'रोज मेरी ही क्लास लगती'
ब्रूट इंडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कंगना रनौत पर निशाना साधा. उनके मुताबिक अगर वे कंगना के साथ काम कर रहे होते तो वे रोज नेपोटिज्म पर उनकी क्लास लेती. फिल्म 'मिले ना मिले हम' पर बात करते हुए चिराग ने कहा- 'भगवान का शुक्र है कि ये फिल्म मैंने कंगना के साथ उस वक्त की. आज कर रहा होता तो जिस तरह से वह नेपोटिज्म के मुद्दे को हाईलाइट करती है, रोज मेरी ही क्लास लगती.'



एक्टिंग के लिए नहीं बने चिराग!
जमुई सांसद और फॉर्मर एक्टर ने आगे नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा कि कि किसी का किसी सुपरस्टार या प्रधानमंत्री के बेटे या बेटी के तौर पर जन्म लेना उसकी अच्छी किस्मत हो सकती है लेकिन कैपेबिलीटी नहीं हो सकती. चिराग ने यह भी कहा कि उनका मानना है कि वे एक्टिंग के लिए नहीं बने. फिल्म करने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि डायलॉग बोलना और मेकअप करना उनके बस की बात नहीं है.



2011 में रिलीज हुई थी फिल्म 'मिले ना मिले हम'
बता दें कि फिल्म 'मिले ना मिले हम' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो 2011 में रिलीज हुई थी. फिल्म में चिराग पासवान और कंगना रनौत लीड रोल्स में थे. इसके अलावा पूनम ढिल्लों, कबीर बेदी, सागरिका घाटगे और सुरेश मेनन ने भी अहम किरदार अदा किए थे.


ये भी पढ़ें: तिरंगे के कलर के शूज पहनने पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे AP Dhillon, लोगों ने बताया 'खालिस्तानी'...देखें तस्वीरें