Aamir Ali After Divorce: एक्टर आमिर अली सीरियल 'क्या दिल में है' से फेमस हुए थे. इसके बाद वह कई कमर्शियल एड का हिस्सा बने और यहां तक ​​कि डांस रियलिटी शो ‘ नच बलिए 3’ की ट्रॉफी भी उन्होंने अपने नाम की थी थी. आमिर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपनी को-एक्ट्रेस संजीदा शेख से कई साल डेटिंग के बाद साल 2012 में शादी की थी. हालांकि  आठ साल की मैरिड लाइफ के बाद दोनों अलग हो गए और 2021 में इन्होंने तलाक ले लिया था. दोनों की एक बेटी है, जिसकी कस्टडी संजीदा को दी गई है.


वहीं एक इंटरव्यू के दौरान आमिर अली ने तलाक के बाद की अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की.


तलाक के बाद कैसी चल रही है आमिर अली की लाइफ?
आमिर अली इन दिनों अपनी अपकमिंग रिलीज, ‘द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा’ में बिजी हैं. वहीं ज़ूम के साथ एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान आमिर अली ने अपनी एक्स वाइफ से तलाक लेने के बाद अपने लाइफ के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वह एक हैप्पी स्पेस पर हैं और अपनी लाइफ के सबसे अच्छे टाइम को एंजॉय कर रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने इनडायरेक्टली अपनी एक्स वाइफ को भी उनके लाइफ के लिए शुभकामनाएं दीं. आमिर ने कहा, “मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं. और जहां तक ​​मेरी बात है तो मैं अपनी लाइफ का सबसे अच्छा टाइम बिता रहा हूं."


संजीदा से तलाक था मुश्किल
बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने अपनी एक्स पत्नी, संजीदा शेख से तलाक के दौरान दर्दनाक अतीत के दौर को याद किया था. उन्होंने माना था कि उनकी पर्सनल लाइफ में इस तरह के फैसले ने उन्हें पूरी तरह से हिलाकर रख दिया था  क्योंकि उन्होंने नौ साल से ज्यादा समय उनके साथ बिताया था. फिर भी, उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि सब कुछ किसी कारण से होता है और उन्होंने कभी हार न मानना ​​सीख लिया है. हालांकि उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि उनके मन में अपनी एक्स पत्नी के बारे में कोई बुरी भावना नहीं है, और वह उनके फ्यूचर के सभी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.


ये भी पढ़ें: -राजीव सेन से तलाक के बाद ब्रेकअप सॉन्ग पर डांस करती दिखीं चारू असोपा, यूजर्स बोले- 'बकवास बंद करो'