Priyanka Chopra Attends RRR Screening: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) और उनकी फिल्म 'आरआरआर' (RRR) पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म की चौतरफा तारीफ हो रही है. देश से लेकर विदेश तक की बड़ी सेलिब्रेटीज फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ऐसे में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंच कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए 'आरआरआर' टीम की जमकर तारीफ की, वहीं सोशल मीडिया पर भी फोटो शेयर कर प्रियंका ने टीम को बधाई दी है. 


आरआरआर की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा


बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में हुए 'आरआरआर' की स्क्रीनिंग पर शिरकत की. स्क्रीनिंग की कुछ फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस एसएस राजामौली और म्यूजिशियन एमएम कीरावानी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. 






आरआरआर की पूरी टीम को प्रियंका ने दी बधाई


प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में इन तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ लिखा है, 'कम से कम मैं इतना योगदान तो दे सकती हूं इस इनक्रेडिबल इंडिया फिल्म के सफर में. शुभकामनाएं और बधाई आरआरआर, एसएस राजामौली, एमएम कीरावानी, राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, प्रेम रक्षित (कोरियोग्राफर), काल भैरव (गायक), चंद्रबोस (गीतकार).'


'आरआरआर' की स्क्रीनिंग पर प्रियंका चोपड़ा ब्लैक कलर के ब्लेजर और क्रीम कलर के पैंट में नजर आईं. हर बार की तरह इस बार भी वो अपने ग्लैमरस अंदाज से हर किसी का ध्यान खींचने में कामयाब रहीं. 


आपको बता दें, 'आरआरआर' (RRR) के गाने नाटू-नाटू ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम किया. वहीं, क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2023 में आरआरआर ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का टाइटल भी हासिल किया. 


ये भी पढ़ें:


Rajinikanth की Jailer में नजर आएंगे साउथ के ये दिग्गज सितारे, बिग बी की भी हो सकती है फिल्म में एंट्री