Rajinikanth Jailer Star Cast: 'जेलर' रजनीकांत (Rajinikanth Jailer) की बहुप्रतीक्षित फिल्म है. फिल्म की शूटिंग अब बस खत्म होने वाली है. ये एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है जिसमें रजनीकांत का लीड रोल देखने को मिलेगा. रजनीकांत के 72वें जन्मदिन पर 'जेलर' का टीजर रिलीज हुआ था. फिल्म के टीजर ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है. वहीं फिल्म में रजनीकांत के अलावा साउथ सिनेमा के कई और दिग्गज सितारे नजर आने वाले हैं.


रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म जेलर
हाल ही में खबर आई थी कि मलयालम फिल्मों के स्टार मोहनलाल 'जेलर' में कैमियो करते नजर आएंगे. जल्द ही वो फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर देंगे. इस दमदार जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं. हाल ही में फिल्म से मोहनलाल का फर्स्ट लुक भी सामने आया था जिसमें उनका रेट्रो लुक देखने को मिला था. 






साउथ के ये चर्चित सितारे भी फिल्म में आएंगे नजर
वहीं, कन्नड़ फिल्म उद्योग के चर्चित सुपरस्टार डॉ. शिवा राजकुमार भी 'जेलर' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनका किरदार क्या होगा अभी इस पर सस्पेंस बना हुआ है. तेलुगु फिल्मों के बहुमुखी अभिनेता सुनील भी रजनीकांत की कॉमेडी थ्रिलर फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म से सुनील का फर्स्ट लुक रीवील कर दिया गया है. फर्स्ट लुक तस्वीर में सुनील रेट्रो लुक में नजर आए और उनका हेयरडू भी काफी अलग लगा. 







जेलर में लोकप्रिय अभिनेता शिवकार्तिकेयन का भी कैमियो रोल देखने को मिलेगा. रिपोर्ट की मानें तो लोकप्रिय युवा स्टार फिल्म में रजनीकांत के किरदार मुथुवेल पांडियन का युवा रोल प्ले करते नजर आएंगे. हालांकि, 'जेलर' के सेट पर क्लिक की गई शिवा राजकुमार के साथ शिवकार्तिकेयन की तस्वीरें ऑनलाइन लीक होने के बाद इस रिपोर्ट में और मजबूती आ गई.






 


वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन के भी कैमियो रोल की चर्चा हो रही है. अगर वाकई 'जेलर' में बिग बी नजर आते हैं तो लंबे समय पर स्क्रीन पर इन दो दिग्गज सितारों का रीयूनियन दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नही होगा.


'जेलर' (Jailer) की ज्यादातर शूटिंग जेल के अंदर ही हुई है. हाल ही में फिल्म के सेट से रजनीकांत की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वह एक छोटी सी बच्ची को ऑटोग्राफ देते दिखे थे. फिल्म का निर्देशन नेलसन ने किया है. फिल्म में तमन्ना भाटिया, विजयकन और राम्या कृष्णन भी नजर आने वाली हैं.


ये भी पढ़ें:


Anant Ambani के मेहंदी फंक्शन में Isha Ambani के लुक की हुई तारीफ, हैवी एम्बेलिश्ड कुर्ता-पलाजो सेट में लगी बेहद खूबसूरत