Vijay Thalapathy Film Broke Sholay Record: विजय थलापति स्टारर फिल्म 'घिल्ली' साल 2004 में पहली बार रिलीज हुई थी. अब 20 साल बाद इसे दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया गया है. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ऐसे में ये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. री-रिलीज कलेक्शन में फिल्म 'शोले' और 'टाइटैनिक' जैसी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है.


'घिल्ली' 2003 की तेलुगु हिट 'ओक्काडु' की रीमेक थी. 20 अप्रैल, 2024 को 'घिल्ली' को 20 साल पूरे होने पर मेकर्स ने इसे तमिलनाडु और कुछ दूसरी जगहों के चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया. री-रिलीज के बाद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 9 दिनों में फिल्म ने करीब 20 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.



'शोले' और 'टाइटैनिक' का तोड़ा रिकॉर्ड
'घिल्ली' ने री-रिलीज कलेक्शन में 'शोले' और 'टाइटैनिक' जैसी फिल्मों को मात दे दी है. इससे पहले साल 2013 में 'शोले' दोबारा थिएटर्स में रिलीज हुई थी जिसने 13 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. ये री-रिलीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म थी. इसके अलावा 'टाइटैनिक' ने भी री-रिलीज में 18.5 करोड़ रुपए कमाए थे.



साल की चौथी हाइएस्ट ग्रॉसिंग तमिल फिल्म
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 20 करोड़ के कलेक्शन के साथ 'घिल्ली' साल 2024 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है. इससे पहले 'अयलान', 'कैप्टन मिलर' और 'लाल सलाम' टॉप पर बने हुए हैं. बता दें कि अपनी री-रिलीज में 'घिल्ली' ने अब तक वर्ल्डवाइड 40 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. 


'घिल्ली' की स्टारकास्ट
'घिल्ली' में विजय थलापति के साथ तृषा कृष्णन लीड रोल में हैं. इसके अलावा प्रकाश राज, आशीष विद्यार्थी, धामू, मयिलसामी, जानकी सबेश, नैन्सी जेनिफर, नागेंद्र प्रसाद, पोन्नम्बलम और पांडु फिल्म का हिस्सा हैं.


ये भी पढ़ें: शेखर सुमन ने यंग एक्टर्स पर कसा तंज, कहा- 'ये एक्टर्स दिख-दिख के परेशान हैं और लोग इन्हें देख-देख के'