Shekhar Suman Dig At Young Actors: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन इन दिनों संजय लीला भंसाली की अपकमिंग सीरीज 'हीरामंडी को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर सीरीज में 'जुल्फीकार' का किरदार निभाने वाले हैं. उनके साथ उनके बेटे अध्ययन सुमन भी सीरीज में दिखाई देंगे. इस बीच शेखर सुमन ने आजकल के नए यंग एक्टर्स पर तंज किया है और कहा है कि जब वे कहीं स्पॉट होते हैं तो हैरान होने की एक्टिंग करते हैं.


बॉलीवुड नाउ को दिए एक इंटरव्यू में शेखर सुमन ने कहा- 'इस दौर में कई अच्छी चीजें भी हैं. लेकिन कमियां भी हैं. ये सभी नए यंग एक्टर्स अपनी जिंदगी में बहुत जल्द पॉपुलैरिटी चाहते हैं. उन्हें रातों-रात स्टारडम चाहिए, वे हर जगह नजर आना चाहते हैं, हर कोई उनके बारे में बात करे, रीलें बन रही हैं. दिख-दिख के परेशान हैं और लोग देख-देख के परेशान हैं.'






'हर जगह सरप्राइज होने की एक्टिंग करते हैं...'
शेखर ने आगे कहा- 'उन्हें (एक्टर्स को) उनके घर, एयरपोर्ट और जिम में स्पॉट किया जा रहा है और हर जगह सरप्राइज होने की एक्टिंग करते हैं जैसे कि उन्हें नहीं पता था कि लोग वहां आने वाले हैं, जबकि उन लोगों को खुद उन्होंने बुलाया होता है. शेखर सुमन ने आगे अपनी पहली फिल्म को लेकर भी बात की और रेखा, शशि कपूर और गिरीश कर्नाड का शुक्रिया भी अदा किया.'


इन तीन लोगों को कहा 'थैंक्यू'
शेखर सुमन ने कहा, 'रेखा उस समय एक बड़ी स्टार थीं और उनके पास किसी न्यूकमर के साथ काम करने की कोई वजह नहीं थी. लेकिन फिर भी उन्होंने मेरे साथ फिल्म करना चुना. मैं शशि कपूर और गिरीश कर्नाड का बहुत शुक्रगुजार हूं. इन तीन लोगों की वजह से ही मैं यहां हूं.'


ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के नक्श-ए-कदम पर चल लक्स की न्यू ब्रांड एंबेसडर बनीं सुहाना खान, पर्पल ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन लूटी लाइमलाइट