Kabzaa Trailer: उपेंद्र (Upendra) और किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) की फिल्म 'कब्जा' (Kabzaa) का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज में अभी थोड़ा समय है लेकिन इसका दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 'कब्जा' का ट्रेलर (Kabzaa Trailer Release) अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फिल्म का ट्रेलर देख लग रहा है कि ये एक हाई-वोल्टेज ड्रामा फिल्म होगी, जोकि यश की फिल्म 'केजीएफ' को बड़ी चुनौती देने के लिए आ रही है.


कब्जा का दमदार ट्रेलर रिलीज


बता दें, फिल्म मेकर आनंद पंडित 'कब्जा' से साउथ इंडस्ट्री में एंट्री कर रहे हैं. फिल्मी पर्दे पर उपेंद्र और किच्चा सुदीप को एकसाथ देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं. 'कब्जा' का निर्देशन आर चंदू ने किया है, ये फिल्म हिंदी और साउथ भाषा में बनाई गई है. ट्रेलर में आपको एक्शन के साथ एक से बढ़कर एक दमदार डायलॉग्स सुनने के मिलेंगे.



 


अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ट्रेलर


अमिताभ बच्चन ने कब्जा का ट्रेलर ट्विटर पर शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, 'आपके सामने कब्जा का ट्रेलर पेश करते हुए खुशी हो रही है. मेरे प्यारे दोस्त द्वारा निर्मित फिल्म.' इसके साथ ही बिग बी ने फिल्म की स्टारकास्ट को बधाई भी दी है.






 


'कब्ज़ा' (Kabzaa) फिल्म में किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep), उपेंद्र के अलावा श्रिया सरन लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म 17 मार्च, 2023 को पांच भाषाओं कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज की जाएगी. आपको बता दें, इसी दिन कॉमेडियन कपिल शर्मा और नंदिता दास की 'ज्विगाटो' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.


ये भी पढ़ें:


Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आज रिहा होंगे शीजान खान, ऐसे मिली 70 दिन बाद जमानत