Tunisha Sharma Suicide Case: 21 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने अपने शो ‘अली बाबा’ (Ali Baba Show) के सेट पर 24 दिसंबर 2022 को फांसी लगाकर जान दे दी थी. उनके सुसाइड का आरोप उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) पर लगा था. शीजान के खिलाफ एक्ट्रेस की मां ने शिकायत दर्ज कराई और फिर उन्हें 25 दिसंबर को अरेस्ट कर लिया गया था. अब आखिरकार उन्हें जमानत मिल गई है.


आज रिहा हुए शीजान


तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Suicide Case) में मुख्य आरोपी शीजान खान को आज यानी 5 मार्च 2023 को रिहा ठाणे सेंट्रल जेल से रिहा हो गए हैं. उन्हें लेने के लिए उनकी बहनें फलक नाज (Falaq Naazz) और शफक नाज (Shafaq Naaz) आईं. भाई को जेल से घर ले जाते हुए दोनों बहनों के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई. शीजान पिछले 70 दिनों से जेल में बंद थे. बीते दिन ही उनकी जमानत याचिका को स्वीकार किया गया था.






शीजान को कैसे मिली जमानत?


तमाम जमानत याचिका खारिज होने के बाद 28 साल के शीजान की बेल अपील को वसई कोर्ट ने आखिरकार 4 मार्च 2023 को स्वीकार कर लिया. हालांकि, उन्हें 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली. साथ ही उनकी जमानत याचिका स्वीकार करने पर कई शर्तें भी रखी गई. उन्हें अपना पासपोर्ट भी जमा कराना पड़ा, ताकि वह देश छोड़कर न भाग सके. इसके अलावा उन्हें सबूतों के साथ छेड़छाड़ न करने की हिदायत दी गई है.


शीजान पर लगे ऐसे आरोप


‘अली बाबा’ में शीजान और तुनिषा लीड स्टार्स थे. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. हालांकि, सुसाइड से 15 दिन पहले ही शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था. एक्ट्रेस की मां का दावा था कि शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया था, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई थीं. कई बार उन्हें पैनिक अटैक भी आए. हालांकि, शीजान ने ब्रेकअप की बात तो कबूली लेकिन धोखे की बात से मुकर गए थे.


यह भी पढ़ें- WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में लिप-सिंकिंग करने पर AP Dhillon से खफा हुए फैंस, 'सबसे खराब परफॉर्मेंस' बताकर लोगों ने किया ट्रोल