The Goat Life Worldwide Collection: पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया है. 28 मार्च, 2024 को रिलीज हुई ये मलयालम फिल्म शुरुआत से ही दर्शकों की पसंद बनी हुई है. वहीं अब महज 8 दिनों में 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.


पृथ्वीराज सुकुमारन ने 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' का शानदार वर्ल्डवाइड कलेक्शन पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- '100 करोड़ और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर गिनती जारी! इस वंडर्फुल सक्सेस के लिए थैंक्यू!'






फिल्म ने तोड़ा 'मंजुम्मेल बॉयज' का रिकॉर्ड 
'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली सबसे तेज मलयालम फिल्म बन गई है. इसे पहले ये रिकॉर्ड 'मंजुम्मेल बॉयज' के नाम था जो इसी साल 22 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और 12 दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए कमाए थे. इसी के साथ 'मंजुम्मेल बॉयज' के बाद 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' 100 करोड़ कमाने वाली ये इस साल की दूसरी मलयालम फिल्म बन गई है. 


फिल्म का बजट और कहानी
ब्लेसी के डायरेक्शन में बनी 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ', राइटर बेनी बेन्यामिन के लिखे एक नॉवेल पर आधारित है. फिल्म बनने में मेकर्स को 16 सालों का लंबा वक्त लगा है. बजट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' 80 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं जिन्होंने नजीब का किरदार अदा किया है. नजीब, जो काम करने के लिए अरब देश जाता है लेकिन बाद में गुलाम बनकर बकरियां चराता है.


ये भी पढ़ें: करण जौहर की फिल्म का ऑफर ठुकराया, शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग! अब ये काम कर रही हैं बॉबी देओल की एक्ट्रेस