Actress Left Acting: बॉलीवुड में बहुत से स्टारकिड्स ने अपना हाथ आजमाया. किसी की किस्मत रंग लाई तो किसी को मुंह की खानी पड़ी. कई स्टारकिड्स ऐसे हैं जिन्होंने फ्लॉप फिल्मों के बावजूद भी अपनी कोशिश जारी रखी तो कई ऐसे रहे जिन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया. लेकिन इनमें से एक स्टारकिड ऐसी रहीं जिनका डेब्यू शानदार रहा, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दीं. लेकिन इसके बावजूद एक्टिंग छोड़ दी.


इस एक्ट्रेस ने बॉबी देओल की फिल्म के साथ डेब्यू किया था. इसके बाद शाहरुख खान, आमिर खान, गोविंदा से लेकर सैफ अली खान और अजय देवगन तक के साथ काम किया. बॉलीवुड के अलावा उन्होंने साउथ फिल्मों में भी काम किया. लेकिन जब इस हसीना ने बॉलीवुड के एक टॉप एक्टर के साथ शादी रचाई तो अपना प्रोफेशन ही बदल डाला.



'बरसात' से किया बॉलीवुड डेब्यू
हम जिस स्टारकिड की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना हैं. उन्होंन साल 1995 में रोमांटिक फिल्म 'बरसात' से डेब्यू किया था जिसमें वे बॉबी देओल के साथ रोमांस करती नजर आई थीं. इनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी और 34 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ उस साल की 6ठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.


इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं ट्विंकल खन्ना
'बरसात' के लिए ट्विंकल खन्ना को बेस्ट फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू से भी नवाजा गया था. इसके बाद ट्विंकल ने 'जान', 'दिल तेरा दीवाना', 'उफ्फ ये मोहब्बत', 'इतिहास' जैसी फिल्मों में काम किया. वे सलमान खान के साथ फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' में नजर आईं. इसके अलावा बादशाह, 'ये है मुंबई मेरी जान', 'मेला', 'जोड़ी नंबर 1' और तेलुग फिल्म 'सीनू' में भी दिखाई दीं.


करण जौहर ने दिया था इस फिल्म का ऑफर
ट्विंकल खन्ना को करण जौहर ने अपनी सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है ऑफर की थी. करण ने फिल्म में उन्हें टीना के रोल के लिए ऑफर किया था. हालांकि ट्विंकल ने इसे रिजेक्ट कर दिया और रानी मुखर्जी फिल्म में शामिल हुईं. इस बात का खुलासा खुद करण जौहर ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.



शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग
ट्विंकल खन्ना ने आखिरी बार फरदीन खान के साथ 2001 में आई फिल्म 'लव के लिए कुछ भी करेगा' में काम किया था. 17 जनवरी, 2001 को अक्षय कुमार से शादी की. इसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और नई फील्ड में अपना करियर शुरू किया. ट्विंकल ने साल 2002 में अपना इंटीरियर डिजाइनर स्टोर खोला. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों का प्रोडक्शन भी किया.


अब इस फील्ड में बना रहीं नाम
इंटीरियर डिजाइनर और प्रोड्यूसर के अलावा ट्विंकल खन्ना एक कॉलमनिस्ट भी हैं. उनकी लिखी किताब 'मिसेज फनीबोन्स' साल 2015 को मुंबई में लॉन्च की गई थी. यह किताब क्रॉसवर्ड के केम्प्स कॉर्नर स्टोर के बेस्टसेलर चार्ट में नंबर 1 पर पहुंच गई थी. इसी के साथ ट्विंकल भारत में सबसे ज्यादा बनने वाली फीमेल राइटर बन गई थीं. एक्ट्रेस ने कई किताबें लिखी हैं और लगातार कॉलम्स भी लिखती रहती हैं.


ये भी पढ़ें: मृणाल ठाकुर ने 'सीता रामम' को बताया था अपनी पहली और आखिरी तेलुगु फिल्म, जानें- 'फैमिली स्टार' एक्ट्रेस ने क्यों कही थी ये बात?