The Goat Life Box Office Collection Day 9: पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर मलयालम फिल्म 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. फिल्म की कहानी से लेकर किरदारों के लुक तक ने लोगों को इंप्रेस किया है, तभी तो फिल्म हर रोज अच्छा बिजनेस कर रही है. 28 मार्च, 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' को पर्दे पर आए अब 9 दिन हो चुके हैं. अब धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार घटने लगी है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ने 7.6 करोड़ से अपना खाता खोला था. दूसरे दिन (पहला शुक्रवार) को फिल्म ने 6.25 करोड़ कमाए थे. अब 9वें दिन यानी दूसरे फ्राइडे तक आते-आते पृथ्वीराज सुकुमारन के कमाई काफी कम हो गई है. 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ने सेकेंड फ्राइडे महज 2.75 करोड़ रुपए कमाए हैं.






50 करोड़ क्लब से इतनी दूर है पृथ्वीराज की फिल्म 
'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने के काफी करीब है. नवें दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 49.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. यानी 50 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने के लिए फिल्म को सिर्फ 25 लाख रुपए और चाहिए.


 फिल्म को बनाने में लगे 16 साल 
पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' बेनी बेन्यामिन के नॉवेल पर बेस्ड है. फिल्म को ब्लेसी ने डायरेक्ट किया है और इसे बनाने में मेकर्स को 16 साल का लंबा वक्त लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' 80 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई है. फिल्म में पृथ्वीराज लीड रोल में हैं. इसके अलावा अमला पॉल, शोभा मोहन और जिम्मी जिन लुई जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं.


ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट नहीं, इस एक्ट्रेस ने कोविड के बाद दीं सबसे ज्यादा हिट फिल्में, रिकॉर्ड के मामले में दी शाहरुख खान को टक्कर