Thalapathy Vijay Real Name: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे दिग्गज अभिनेता हैं जिन्होंने अपने असली नाम को सभी से छिपाया है. हालांकि सोशल मीडिया के इस दौर में सभी का असली नाम क्या है लोग जानने लगे हैं. इनमें से एक साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय भी हैं जिनका असली नाम बहुत कम लोगों को पता होगा. थलापति ने साउथ को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और उनका एक्शन सीन देखकर हर कोई हैरान रह जाता है, उनका असली नाम की जानकारी  आपको भी नहीं होगी.


साउथ के सुपरस्टार थलापति ने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम बदला. उनका नाम काफी बड़ा था और बाद में लोगों के सजेशन पर अपना नाम बदल लिया. विजय साउथ के उन एक्टर्स में हैं जिन्होंने बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में दीं. चलिए आपको उनके असली नाम से लेकर फैमिली तक सबकुछ बताते हैं.


क्या है थलापति विजय का असली नाम?


साउथ एक्टर थलापति विजय का असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है. इस नााम को उन्होंने अपने पिता एसए चंद्रशेखर के कहने पर बदला था जो साउथ फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर हैं. विजय थलापति ने 10 साल की उम्र में पहली फिल्म की थी उसके बाद बतौर लीड एक्टर काम करने लगे. इनकी लीड एक्टर के तौर पर पहली फिल्म 18 की उम्र में आई थी. विजय के पिता क्रिश्चियन और मां हिंदू हैं. पहली फिल्म के लिए विजय को मात्र 500 रुपये फीस मिली थी और उस समय उनकी उम्र 10 साल थी लेकिन आज हाईपेड एक्टर्स में एक हैं.






विजय ने संगीता सोर्नलिंगम के साथ शादी की जिनसे वो पहली बार UK में 1999 में मिले थे. इनकी एक बेटी है जिन्होंने फिल्म थेरी (2016) में एक छोटा सा रोल प्ले किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय के पास 500 करोड़ के आस-पास की नेटवर्थ है. वहीं उनकी सालाना इनकम 80 से 100 करोड़ रुपये बताई जाती है. खबर है कि विजय की आने वाली फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम के लिए उन्होंने 100 रुपये फीस ली है.






विजय ने फीस के मामले में सुपरस्टार रजनीकांत को भी पीछे छोड़ दिया है. विजय की हिंदी डब्ड फिल्में भी खूब पसंद की जाती हैं. साउथ में इन्होंने राजविन परवैयिले, मिन्सरा कन्ना, बीस्ट, शाहजहां, द बॉडीगार्ड, थलैवा, भैरवा, पुलि, बिगिल, थेरी, रॉ, और वरिसु सुपरहिट फिल्में की हैं. चैरिटी में भी विजय हमेशा आगे रहते हैं और अपनी वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन 'विजय मक्कल इयक्कम' की तरफ से जरूरतमंदों की मदद भी करते रहते हैं.


यह भी पढ़ें: राजनीति में उतरे साउथ के स्टार थलापति विजय, अनाउंस किया अपनी पार्टी का नाम