Thalapathy Vijay In Politics: साउथ की फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाले है थलापति विजय ने लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में कदम रख दिया है. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम भी अनाउंस कर दिया है. विजय ने अपनी पार्टी का नाम तमिलागा वेत्री कझगम रखा है. इसके साथ ही विजय ने एक स्टेटमेंट इशू किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो 2024 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं और ना ही इस चुनाव में किसी पार्टी को सपोर्ट करेंगे. हमने ये फैसला सामान्य और कार्यकारी परिषद की बैठक के लिए किया है.


विजय ने अपने स्टेटमेंट में कहा-हम अपनी पार्टी 'तमिलागा वेत्री कझगम' को रजिस्टर करने के लिए आज चुनाव आयोग में आवेदन कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य आगामी 2026 विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है. साथ ही मौलिक राजनीतिक परिवर्तन लाना है, जो लोग चाहते हैं.






साउथ के हैं सुपरस्टार


साउथ में विजय की एक अलग पहचान है. रजनीकांत के बाद विजय ही हैं जिन्हें लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. विजय जैसे ही अपनी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट करते हैं उसके बाद से फैंस में उसको लेकर क्रेज बढ़ जाता है. फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. विजय लंबे समय से लोगों को फिल्मों के जरिए एंटरटेन कर रहे हैं और अब राजनीति में कदम रखकर वह उनके लिए काम करने वाले हैं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही विजय ने अपनी नई फिल्म GOAT की अनाउंसमेंट की थी. इस फिल्म में उनके साथ प्रभुदेवा, प्रशांत और अजमल नजर आने वाले हैं. फिल्म का नया पोस्टर विजय न हाल ही में रिलीज किया था.


ये भी पढ़ें: पूनम पांडे की मौत पर सस्पेंस? कहां हुई मौत, किस अस्पताल में ली आखिरी सांस, परिवार का क्या है रिएक्शन