Leo Pre Sale Record In UK: थलपती विजय साउथ सिनेमा का एक ऐसा नाम जिसे शायद किसी परिचय की जरूरत नहीं है.उनके फैंस को उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है.उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस कभी कोई मौका नहीं छोड़ते. ऐसे में उनकी एक और फिल्म 'लियो' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म ने यूके में रिलीज से पहले ही तहलका मचा दिया है. 


थलपती विजय के स्टारडम का पता इसी से लग जाता है कि उनकी फिल्म "लियो" ने यूके में रिलीज से 42 दिन पहले ही दस हजार टिकट बुक होने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होनी है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.फिल्म की दिवानगी देख कर इतना तो पता लग गया कि यह फिल्म साउथ की कोई आम फिल्म नहीं है.  


फिल्म में संजय दत्त भी लगाएंगे एक्शन का तड़का 
फिल्म में संजय दत्त का भी रोल है जिससे फिल्म कि उत्सुकता और ज्यादा बढ़ जाती है,संजय दत्त का धांसू लुक फिल्म में एक्शन को चार चाँद लगाने के लिए काफी होगा.यूके के साथ-साथ भारत में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए अपना पूरा दम दिखाएगी.


फैंस कर रहे हैं अजीब दावे 
फैंस कि अगर माने तो यह फिल्म सभी फिल्मों के रिकार्ड तोड़ देगी.ऐसा भी अंदाज लगाया जा रहा है कि इस फिल्म के बाद विजय एक और फिल्म करके ऐक्टिंग से नाता तोड़ राजनीति में चले जाएंगे लेकिन इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


ये सितारे हैं फिल्म कि कास्ट में


 फिल्म में जहां लीड रोल में विजय थलपती है तो वहीं साउथ कि एक्ट्रेस तृषा भी इसमे नजर आने वाली है.संजय दत्त का तो हम आपको बता ही चुके हैं इसके अलावा फिल्म में अर्जुन,गौतम वासुदेव मेनन,मिसकीन,प्रिया आनंद और किरन राठौड़ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.  


यह भी पढ़ें: 'ये तो खत्म हो चुकी है...' जब 24 साल की उम्र में ही Pooja Bhatt हुई थीं ट्रोल, सालों बाद एक्ट्रेस का छलका दर्द