Kushi BO Collection Day 8: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म कुशी (Kushi) को रिलीज हुई एक हफ्ता हो चुका है. इस रोमांटिक फिल्म को काफी पसंद किया गया है. सामंथा और विजय की जोड़ी ने एक बार फिर फैंस को इंप्रेस कर दिया है. फिल्म ने वीकेंड पर शानदार कमाई की है लेकिन वीकडेज के साथ ये कमाई घटती चली गई है. शानदार ओपनिंग करने वाली कुशी को अब 50 करोड़ के क्लब में एंट्री करना भी मुश्किल हो रहा है.कुशी का आठवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. कुशी की कमाई अब लाखों में सिमट कर रह गई है. 


कुशी में एक कपल की कहानी दिखाई गई है जो घरवालों की मर्जी के बिना शादी करते हैं लेकिन असली प्रॉबल्म्स शादी के बाद शुरू होती हैं. जिसे समझ पाना मुश्किल होता है. इस नई लव स्टोरी को काफी पसंद किया गया है. हालांकि अब कलेक्शन गिरता जा रहा है.


आठवें दिन किया इतना कलेक्शन
सामंथा और विजय की फिल्म कुशी ने आठवें दिन बहुत ही खराब कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 45 लाख का कलेक्शन किया है जिसके बाद टोटल कलेक्शन 41.97 करोड़ हो गया है. फिल्म को 50 करोड़ के क्लब में शामिल होना भी मुश्किल हो रहा है. कुशी ने सातवें दिन भी 75 लाख का बिजनेस किया था.


इस वजह से गिरा कलेक्शन
कुशी की बॉक्स ऑफिस पर कमाई सोमवार से ही कम होने लगी थी. अब शाहरुख खान की जवान भी रिलीज हो गई है. ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है तो इसके सामने कुशी का टिकना काफी मुश्किल है. अच्छी खासी फिल्में जवान के सामने दम तोड़ रही हैं.


कुशी को शिव निर्वाण ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सामंथा और विजय के साथ  सचिन खेडेकर, सरन्या पोनवन्नन, मुरली शर्मा, लक्ष्मी और राहुल रामकृष्ण अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें: Akshay Kumar In Mahakal: अक्षय कुमार ने जन्मदिन पर किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल