Tamannaah Bhatia On Summon:  तमन्ना भाटिया ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. एक्ट्रेस हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं जब उन्हें अवैध आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा था. वहीं अब इस मामले पर एक्ट्रेस का रिएक्शन भी आ गया है हालांकि अभिनेत्री ने अभी तक प्रेस को बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उन्होंने साइबर सेल में पेश होने के लिए बाद की तारीख देने की रिक्वेस्ट की हैं.


तमन्ना भाटिया ने आगे की तारीख देने की रिक्वेस्ट की
दरअसल तमन्ना को अवैध आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग मामले में 29 अप्रैल को गवाह के रूप में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा था. महाराष्ट्र साइबर सेल ने पहले संजय दत्त को भी पिछले हफ्ते मौजूद होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने अपने शूट शेड्यूल के कारण बाद की तारीख के लिए अपील की थी. वहीं न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने कहा, "तमन्ना भाटिया ने साइबर टीम को इंफॉर्म  किया है कि वे मुंबई में नहीं हैं, और बाद में फिर से पेश हो सकती हैं." हालांकि इस मामले में साइबर सेल ने अभी नई तारीख की अनाउंसमेंट नहीं की है.


बता दें कि एएनआई ने पिछले हफ्ते एक्स अकाउंट पर शेयर किया था, “ महाराष्ट्र साइबर सेल ने  तमन्ना भाटिया को फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया था, जिससे वायाकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था. उन्हें 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर के सामने पेश होने के लिए कहा गया था.  


तमन्ना भाटिया से क्या होनी है पूछताछ? 
बता दें कि महाराष्ट्र साइबर सेल ने वायकॉम की शिकायत पर फ़ेयरप्ले एप के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था. इसी मामले की जांच के चलते के लिए एक्ट्रेस तमन्ना को पूछताछ करने के लिए समन भेजा गया था. तमन्ना से पूछताछ के जरिए साइबर पुलिस ये जानना चाहती है की आख़िर उन्हें फ़ेयर प्ले का प्रमोशन करने के लिए किसने और कैसे कॉन्टेक्ट किया था. साथ ही ये भी जानने की कोशिश है कि एक्ट्रेस को इसके लिए कितनी धनराशि का भुगतान किया गया और कैसे किया गया


यह भी बताया जा रहा है कि 20 से अधिक इंफ्लूएंसर जिन्होंने कई प्लेटफार्मों पर फेयरप्ले ऐप को एंड्रोस किया था उन्हें भी जल्द ही अपने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: 'आंखों के जादूगर' ने झोंकी थी घरवालों की आंखों में धूल, फिर बन पाए एक्टिंग की दुनिया के 'मदारी'