Vijay Deverakonda Slams By Users: विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'फैमिली स्टार' 5 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म थिएटर्स में खास परफॉर्म नहीं कर पाई और फिल्म बहुत जल्द ही पर्दे से उतर गई. 26 अप्रैल को 'फैमिली स्टार' ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई. जिसके बाद दर्शक अब विजय देवरकोंडा का फिल्म में किरदार देखकर भड़क गए हैं.


दरअसल 'फैमिली स्टार' में विजय देवरकोंडा ने गोवर्धन का किरदार निभाया है. फिल्म का विलेन रवि बाबू गोवर्धन के घर जाते हैं और अपनी भाभी के सामने एक ऑफर रखते हैं. वह गोवर्धन की भाभी को उसके पति के कर्ज के बदले में चाहता है. गोवर्धन महिलाओं का अपमान करने के लिए रवि और गुंडों की पिटाई करता है. लेकिन फिल्म में विजय का किरदार गुंडे के परिवार की महिलाओं के लिए खतरा भी है और यही बात दर्शकों को पसंद नहीं आई.


एक्स पर फूटा लोगों का गुस्सा
दर्शकों का मानना है विजय देवरकोंडा भी विलेन से कम नहीं हैं. ऐसे में दर्शकों ने सोशल मीडिया पर विजय के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. एक्स पर एक यूजर ने लिखा- 'फैमिली स्टार में हीरो एक बाहुबली के गुंडों की पिटाई करता है, जिन्होंने उसके परिवार की महिलाओं का शिकार किया था और फिर गुंडे के परिवार की महिलाओं को रेप की धमकी देता है. बस मुझे यही कहना है.'






'कट्टर फैंस को भी इससे...'
एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'मुझे उम्मीद है कि तेलुगु फैंस अपने जनरल 'सिनेमा नी सिनेमा ला चूंदंडी' तर्क के साथ इसका बचाव नहीं कर रहे हैं. यह उन सभी लेवल के जुर्म का उल्लंघन करता है जिन्हें हमारे हीरो कैरेक्टर आम तौर पर रोमांटिक करते हैं. यह इतना बुरा है कि मुझे उम्मीद है कि कट्टर फैंस को भी इससे समस्या होगी.'






एक और शख्स ने लिखा- 'जहां विजय देवरकोंडा है, वहां जहरीली मर्दानगी और औरतों के खिलाफ नफरत है.' इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- 'ये इंडस्ट्री के लिए कितना अपमानजनक है.'










'अर्जुन रेड्डी' को लेकर भी भड़के थे लोग
बता दें कि पहले भी फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में अपने किरदार के चलते विजय देवरकोंडा को काफी ट्रोल होना पड़ा था. दर्शकों ने महिलाओं के खिलाफ उनके बर्ताव पर काफी हमला बोला था और अब एक बार फिर एक्टर इसी वजह से ट्रोल हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Manjummel Boys OTT Release: ओटीटी रिलीज के लिए तैयार हिट मलयालम फिल्म, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम