Shruti Haasan On Violent Films: प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. वैसे तो फिल्म के ट्रेलर से ही अंदाजा हो गया था कि फिल्म एक्शन और खून-खराबे से भरपूर होगी. वहीं रिलीज के बाद फिल्म वाकई में मार-धार और खून के सीन्स से भरी नजर आ रही है. प्रभास के साथ 'सालार' में एक्ट्रेस श्रुति हासन लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं और उन्होंने इस तरह की मार-धाड़ वाली फिल्मों को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि इन्हें देखने या ना देखने का फैसला करना दर्शकों पर डिपेंड करता है.


इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में श्रुति हासन ने कहा- 'मुझे लगता है कि सिनेमा और संगीत, अलग तरह के टीवी शो और किताबें हैं, कुछ वॉयलेंस दिखाते हैं, कुछ नहीं. हां, मैं एक मेंटल हेल्थ सपोर्टर हूं और सबसे बड़ी बात जिसकी मैं वकालत करूंगी वह यह जानना है कि आप क्या देख रहे हैं. यह जानना है कि क्या आप उस कंटेंट को देखने के लिए तैयार हैं या नहीं. यह समझदारी दर्शक के पास होनी चाहिए और यह किसी की मेंटल कंडीशन के अंदर आता है.'


आद्या के किरदार में नजर आईं श्रुति
श्रुति ने आगे कहा- 'कुछ लोग तेज-तर्रार एक्शन या थ्रिलर का मजा लेते हैं, कुछ लोग इमोशनल ड्रामा से इंस्पायर होते हैं. ये दर्शकों की समझदारी पर डिपेंड करता है.' बता दें कि 'सालार' में श्रुति ने आद्या का किरदार निभाया है. इसके अलावा प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम रोल में दिखाई दिए हैं.


साल की हाइएस्ट ओपनर बनी 'सालार'
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सालार' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली है. इसी के साथ 'सालार' साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही एनिमल और डंकी जैसी फिल्मों को साइडलाइन कर दिया है.


ये भी पढ़ें: जब 'मैंने प्यार किया' के पोस्टर शूट के दौरान प्रेगनेंट थीं भाग्यश्री, सलमान खान ने ऐसे किया था एक्ट्रेस संग मजाक