Mansoor Ali Khan Case: मंसूर अली खान को मद्रास हाई कोर्ट से जबरदस्त झटका लगा है. कोर्ट ने एक्टर पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है और साथ ही वे अब एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के खिलाफ मानहानि का केस भी नहीं कर सकेंगे. बता दें कि मंसूर अली खान ने कहा था कि वे तृषा, चिरंजीवी और खुशबू सुंदर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. लेकिन अब मद्रास हाई कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया है. बार और बेंच का कहना है कि मानहानि का मुकदमा एक प्रचार स्टंट जैसा लगता है.


हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने मंसूर पर जो जुर्माना लगाया है, वो उन्हें चेन्नई के अड्यार कैंसर इंस्टीट्यूट में जमा कराना होगा. अदालत ने यह भी कहा कि जिस तरह तृषा और दूसरे लोगों ने मंसूर के बयान पर रिस्पॉन्स दिया वैसी ही किसी भी आम इंसान का रिस्पॉन्स होगा. बता दें कि अपनी फिल्म लियो के प्रमोशन दौरान मंसूर ने तृषा के बारे में अपमानजनक कमेंट किया था.


तृषा ने सोशल मीडिया पर निकाला था गुस्सा
जिसपर चिरंजीवी, खुशबू, तृषा और लियो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर उनकी निंदा की थी. तृषा ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'हाल ही में एक वीडियो मेरे सामने आया है, जहां मिस्टर मंसूर अली खान ने मेरे बारे में भद्दे और गलत तरीके से बात की है. मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं और इसे लिंगभेदी, अपमानजनक, महिला विरोधी और घृणित मानती हूं.'


तृषा ने कसा था मंसूर पर तंज
तृषा ने आगे लिखा था, 'वह सोच सकते हैं लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि मैंने कभी उनके जैसे बुरे इंसान के साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया और मैं इस बात का ध्यान रखूंगी कि मेरे बाकी फिल्मी करियर में भी ऐसा कभी न हो. उनके जैसे लोग मानवता को शर्मसार करते हैं.'


मानहानि का केस दर्ज कराना चाहते थे मंसूर
हाल ही में मंसूर ने तृषा, चिरंजीवी और खुशबू के खिलाफ नागरिक मानहानि का मुकदमा दायर करने की इजाजत मांगी थी. उन्होंने दावा किया था कि उनके मजाक को गलत समझा गया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की गईं.